जशपुर: पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम बागबहार में 28 जून को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं फरसाबहार विकासखंड के ग्राम कोल्हेनझरिया में 25 जून को एक महिला की मौत सर्पदंश से हो गई थी. दोनों ही मामले में जशपुर कलेक्टर महादेव कांवरे ने पीड़ितों से मुलाकात करते हुए परिवार को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की.
पढ़ें : आत्मदाह की कोशिश करने वाले हरदेव की पत्नी ने कहा- 'मानसिक बीमार नहीं बेरोजगारी और सिस्टम से पीड़ित हैं'
कलेक्टर ने दी समझाइश
इस मौके पर कलेक्टर महादेव कांवरे ने समस्त ग्राम वासियों को समझाइश देते हुए कहा कि, 'जब भी बिजली चमके, तो कोई भी व्यक्ति पेड़ के नीचे, बिजली के खम्भे के नीचे खड़े न हों'. उन्होंने कहा कि जब आकाशीय बिजली चमके मजबूत छत का सहारा लें, न की पेड़ पौधों का. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में सांपों से बचना भी जरूरी है.
चारपाई पर सोने की दी सलाह
उन्होंने सांपों से बचाओ के उपाय बताते हुए कहा कि हमेशा चारपाई पर सोएं. बरसात के दिनों में जमीन पर न सोएं. लाठी और टार्च अपने साथ रखें, जिससे सर्पदंश की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. इस दौरान पत्थलगांव एसडीएम दशरथ सिंह राजपूत, तहसीलदार महेश शर्मा, जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.