जशपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार से दो दिवसीय जशपुर प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान सीएम बघेल करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम रणजीता स्टेडियम आयोजित होगा. सीएम बघेल जिलेवासियों को 94 कार्याें के 655 करोड़ 77 लाख के राशि का भूमिपूजन और 102 कार्य के 137 करोड़ राशि का लोकार्पण कर बड़ी सौगात देंगे. साथ ही आमसभा को संबोधित भी करेंगे.
पढ़ें: पंडोनगर से जुड़ी है देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू की यादें, लोग मानते हैं अपना पिता तुल्य
भूमिपूजन मेें कुनकुरी, पत्थलगांव जशपुर में कुल 94 कार्याें में, कुनकुरी में 23 कार्यों के लिए 217 करोड़ 41 लाख, पत्थलगांव में 23 कार्याें के लिए 164 करोड़ 41 लाख और जशपुर के 48 कार्यों के लिए 273 करोड़ 95 लाख शामिल है, जिसमें आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 4 स्वीकृत कार्याें के लिए 5 करोड़ 96 लाख, क्रेडा विभाग के 3 स्वीकृत कार्यों के लिए 40 करोड़ 22 लाख, लोक निर्माण विभाग जशपुर में 7 स्वीकृत कार्याैं के लिए 144 करोड़ 78 लाख, लोक निर्माण विभाग संभाग पत्थलगांव के लिए 28 स्वीकृत कार्याें के लिए 218 करोड़ 63 लाख, जल संसाधन विभाग में 3 स्वीकृत कार्याें के लिए 11 करोड़ 24 लाख सहित 600 करोड़ से अधिक का सौगात मुख्यमंत्री देंगे जिले वासियों को देंगे.
यह भी देखें: शादी समारोह में जमकर थिरके विधायक गुलाब कमरो, तेजी से हो रहा वीडियो वायरल
'अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना लक्ष्य'
जिला संगठन प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने कहा कि इस दो दिन के दौरान मुख्यमंत्री ना केवल जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा करेगें. बल्कि विभिन्न समुदायों और संगठनों से चर्चा कर उनकी समस्या और अपेक्षाओं को भी टटोलेगें. जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सागर यादव ने बताया कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के दो साल के दौरान जिले में विकास कार्य तेजी से हो रहा है. मुख्यमंत्री बघेल अपने प्रवास के दौरान इन कार्यो को परखने के साथ भविष्य की जरूरतों की जानकारी भी लेगें, जिससे स्थानीय लोगों के उम्मीद के अनुसार आने वाले समय की कार्य योजना तैयार की जा सके. आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हीरू राम निकुंज ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है.