ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल ने जशपुर जिले को दी 283 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

सीएम भूपेश बघेल (CM Baghel gift to jashpur) ने सोमवार को जशपुर जिले को 283 करोड़ रुपए (Development work in jashpur) के विकास कार्यों की सौगात दी है.

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 7:16 PM IST

cm-bhupesh-baghel-give-development-works-worth-283-crores-rupees-to-jashpur
सीएम भूपेश बघेल ने जशपुर जिले को दी 283 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

जशपुर: सीएम भूपेश बघेल (CM Baghel gift to Jashpur) ने सोमवार को जशपुर जिले को 283 करोड़ (Development work in jashpur) के विकास कार्यों की सौगात दी. रायपुर मुख्यमंत्री निवास से सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस दौरान सीएम ने शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों से चर्चा भी की.

सीएम भूपेश बघेल ने जशपुर जिले को दी 283 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

स्थानीय जनतप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

जशपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय के मंत्रणा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कुनकुरी विधायक और संसदीय सचिव यूडी मिंज, जशपुर विधायक विनय भगत, कलेक्टर महादेव कावरे, एसपी बालाजी राव समेत जिले के नेता और आला-अधिकारी मौजूद रहे. सीएम भूपेश बघेल ने वर्चुअली विकास कार्यों की जिलेवासियों को सौगात दी. कार्यक्रम के दौरान जिले के वनों, फसलों, पर्यटन स्थलों और विभिन्न शासकीय योजनाओं की उपलब्धि को लेकर डॉक्यूमेंट्री भी सीएम को दिखाई गई.

Ram Mandir Scam: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का वार, 'रामलाल वो आ गए, जमीन बेचकर खा गए'

जिले को 283 कारोड़ के विकास कार्यों की सौगात

कलेक्टर महादेव कावरे बताया कि सीएम भूपेश बघेल ने 283 करोड़ 70 लाख रुपए के निर्माण और विकास के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. जिसमें 81.95 करोड़ की लागत से 377 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया. वहीं 201.75 करोड़ की लागत से 208 विकास कार्यों का सीएम ने भूमिपूजन किया.

इन कार्यों का सीएम ने किया लोकार्पण

सीएम भूपेश बघेल ने 81.95 करोड़ की लागत के 377 कार्यों का लोकार्पण किया. इनमें सिंथेटिक हॉकी टर्फ स्टेडियम का निर्माण लागत राशि 544.00 लाख, जशपुर विकास खण्ड में शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों आवासीय भवनों निर्माण लागत राशि 976.00 लाख, सुगाजोरी से सहसपुर पहुंच मार्ग कार्य लागत राशि 536.18 लाख शामिल है.

कुनकुरी विकासखण्ड में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों आवासीय भवनों निर्माण लागत राशि 488.00 लाख, अंकिरा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लागत राशि 215.14 लाख, 100 सीटर प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास बटईकेला 187.96 लाख, और पत्थलगांव विकास खण्ड में शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों आवासीय भवनों निर्माण लागत राशि 976.00 लाख के कार्य शामिल है.

सीएम बघेल ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया था सवा लाख का चंदा, घोटाले को लेकर कांग्रेस अब हमलावर

इन कार्यों का सीएम ने किया भूमिपूजन

सीएम भूपेश बघेल ने 201.75 करोड़ की लागत से 208 कार्यों का भूमि पूजन किया. इनमें लोक निर्माण विभाग के तहत बतौली-बगीचा-चराईडाड़ मार्ग लंबाई 41.80 किलोमीटर का निर्माण कार्य लागत राशि 4955.59 लाख, 6 पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के निर्माण कार्य लागत 994.90 लाख, शासकीय महाविद्यालय कांसाबेल का भवन निर्माण कार्य लागत राशि 465.84 लाख, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य स्थान पत्थलगांव लागत राशि 305.94 लाख शामिल है.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत नवीनीकरण और संधारण कार्य लागत राशि 9935.24 लाख, जिला चिकित्सालय जशपुर में 2 एफ टाइप स्टॉफ क्वाटर निर्माण कार्य लागत राशि 230.00 लाख, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना कार्य लागत राशि 301.71 लाख, चाइल्ड केयर यूनिट सह आईसीयू. कक्ष की स्थापना कार्य लागत राशि 345.28 लाख, जैव विविधता पार्क स्थापना लागत राशि 200 लाख, बायोमेडिकल वेस्ट यूनिट की स्थापना लागत राशि 62 लाख, तहसील कार्यालय सन्ना निर्माण कार्य लागत राशि 71 लाख के कार्य शामिल है.

छत्तीसगढ़ में विकास कार्य हुए तेज

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार सुस्त होने के बाद छत्तीसगढ़ में एक बार फिर विकास-कार्य तेज हो गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछले एक सप्ताह से हर रोज प्रदेश के दो जिलों में नS विकास-कार्यों की सौगात दे रहे हैं. उनके रायपुर स्थित निवास पर होने वाले वर्जुअल कार्यक्रमों से जिलों में आयोजित हो रहे औपचारिक कार्यक्रमों को आडियो-विडियो माध्यम से लिंक कर हर रोज बड़े पैमाने पर इन कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जा रहा है.

जशपुर: सीएम भूपेश बघेल (CM Baghel gift to Jashpur) ने सोमवार को जशपुर जिले को 283 करोड़ (Development work in jashpur) के विकास कार्यों की सौगात दी. रायपुर मुख्यमंत्री निवास से सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस दौरान सीएम ने शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों से चर्चा भी की.

सीएम भूपेश बघेल ने जशपुर जिले को दी 283 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

स्थानीय जनतप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

जशपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय के मंत्रणा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कुनकुरी विधायक और संसदीय सचिव यूडी मिंज, जशपुर विधायक विनय भगत, कलेक्टर महादेव कावरे, एसपी बालाजी राव समेत जिले के नेता और आला-अधिकारी मौजूद रहे. सीएम भूपेश बघेल ने वर्चुअली विकास कार्यों की जिलेवासियों को सौगात दी. कार्यक्रम के दौरान जिले के वनों, फसलों, पर्यटन स्थलों और विभिन्न शासकीय योजनाओं की उपलब्धि को लेकर डॉक्यूमेंट्री भी सीएम को दिखाई गई.

Ram Mandir Scam: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का वार, 'रामलाल वो आ गए, जमीन बेचकर खा गए'

जिले को 283 कारोड़ के विकास कार्यों की सौगात

कलेक्टर महादेव कावरे बताया कि सीएम भूपेश बघेल ने 283 करोड़ 70 लाख रुपए के निर्माण और विकास के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. जिसमें 81.95 करोड़ की लागत से 377 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया. वहीं 201.75 करोड़ की लागत से 208 विकास कार्यों का सीएम ने भूमिपूजन किया.

इन कार्यों का सीएम ने किया लोकार्पण

सीएम भूपेश बघेल ने 81.95 करोड़ की लागत के 377 कार्यों का लोकार्पण किया. इनमें सिंथेटिक हॉकी टर्फ स्टेडियम का निर्माण लागत राशि 544.00 लाख, जशपुर विकास खण्ड में शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों आवासीय भवनों निर्माण लागत राशि 976.00 लाख, सुगाजोरी से सहसपुर पहुंच मार्ग कार्य लागत राशि 536.18 लाख शामिल है.

कुनकुरी विकासखण्ड में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों आवासीय भवनों निर्माण लागत राशि 488.00 लाख, अंकिरा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लागत राशि 215.14 लाख, 100 सीटर प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास बटईकेला 187.96 लाख, और पत्थलगांव विकास खण्ड में शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों आवासीय भवनों निर्माण लागत राशि 976.00 लाख के कार्य शामिल है.

सीएम बघेल ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया था सवा लाख का चंदा, घोटाले को लेकर कांग्रेस अब हमलावर

इन कार्यों का सीएम ने किया भूमिपूजन

सीएम भूपेश बघेल ने 201.75 करोड़ की लागत से 208 कार्यों का भूमि पूजन किया. इनमें लोक निर्माण विभाग के तहत बतौली-बगीचा-चराईडाड़ मार्ग लंबाई 41.80 किलोमीटर का निर्माण कार्य लागत राशि 4955.59 लाख, 6 पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के निर्माण कार्य लागत 994.90 लाख, शासकीय महाविद्यालय कांसाबेल का भवन निर्माण कार्य लागत राशि 465.84 लाख, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य स्थान पत्थलगांव लागत राशि 305.94 लाख शामिल है.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत नवीनीकरण और संधारण कार्य लागत राशि 9935.24 लाख, जिला चिकित्सालय जशपुर में 2 एफ टाइप स्टॉफ क्वाटर निर्माण कार्य लागत राशि 230.00 लाख, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना कार्य लागत राशि 301.71 लाख, चाइल्ड केयर यूनिट सह आईसीयू. कक्ष की स्थापना कार्य लागत राशि 345.28 लाख, जैव विविधता पार्क स्थापना लागत राशि 200 लाख, बायोमेडिकल वेस्ट यूनिट की स्थापना लागत राशि 62 लाख, तहसील कार्यालय सन्ना निर्माण कार्य लागत राशि 71 लाख के कार्य शामिल है.

छत्तीसगढ़ में विकास कार्य हुए तेज

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार सुस्त होने के बाद छत्तीसगढ़ में एक बार फिर विकास-कार्य तेज हो गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछले एक सप्ताह से हर रोज प्रदेश के दो जिलों में नS विकास-कार्यों की सौगात दे रहे हैं. उनके रायपुर स्थित निवास पर होने वाले वर्जुअल कार्यक्रमों से जिलों में आयोजित हो रहे औपचारिक कार्यक्रमों को आडियो-विडियो माध्यम से लिंक कर हर रोज बड़े पैमाने पर इन कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.