ETV Bharat / state

जशपुर: CM भूपेश बघेल ने विद्यार्थियों को लैपटॉप देकर किया प्रोत्साहित, बच्चे नीट में हुए हैं सफल

author img

By

Published : Dec 6, 2020, 2:39 AM IST

जशपुर के संकल्प शिक्षण संस्थान में 10वीं और 12 वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले और नीट में सफल 14 विद्यार्थियों को लैपटॉप देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रोत्साहित किया.

-encouraged-students-by-giving-laptops-jashpur
विद्यार्थियों को लैपटॉप देकर किया प्रोत्साहित

जशपुर: खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संस्थान के कक्षा 10वीं और 12 वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले और नीट में सफल 14 विद्यार्थियों को लैपटॉप देकर प्रोत्साहित किया. उन्होंने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए बधाई दी. साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामना दी है.

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संकल्प शिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया. संस्थान के उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओ की तारीफ करते हुए CM ने कहा कि आने वाले दिनों में इस संस्थान के माध्यम से निम्न आय वर्ग और आदिवासी समुदाय के बच्चों को लाभ मिलेगा. इस अवसर पर कलेक्टर महादेव कावरे ने जानकारी देते हुए बताया शैक्षणिक सत्र से संस्थान का दूसरा केंद्र कुनकुरी में प्रारम्भ किया गया है. इस दौरान संस्थान की उपलब्धियों पर आधारित वीडियो भी दिखाया गया.

पढ़ें:जशपुर: संकल्प शिक्षण संस्थान के 16 विद्याार्थियों को NEET परीक्षा में मिली सफलता

संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की भी कराई जाती है तैयारी

जिले के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिला मुख्यालय जशपुर में जिला प्रशासन की निगरानी में संकल्प शिक्षण संस्थान संचालित की जा रही है. जिसमे 10वीं और 12वीं के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षक कोचिंग दे रहे हैं. वहीं संस्था का संचालन खनिज न्यास मद से किया जाता है. इस अवसर पर खाद्य एवं संस्कृति और जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिंतामणी महाराज, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, जशपुर विधायक विनय भगत, सरगुजा कमिश्नर जे.किंडो, पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी, कलेक्टर महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, सीईओ जिला पंचायत के एस मण्डावी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे.

जशपुर: खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संस्थान के कक्षा 10वीं और 12 वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले और नीट में सफल 14 विद्यार्थियों को लैपटॉप देकर प्रोत्साहित किया. उन्होंने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए बधाई दी. साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामना दी है.

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संकल्प शिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया. संस्थान के उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओ की तारीफ करते हुए CM ने कहा कि आने वाले दिनों में इस संस्थान के माध्यम से निम्न आय वर्ग और आदिवासी समुदाय के बच्चों को लाभ मिलेगा. इस अवसर पर कलेक्टर महादेव कावरे ने जानकारी देते हुए बताया शैक्षणिक सत्र से संस्थान का दूसरा केंद्र कुनकुरी में प्रारम्भ किया गया है. इस दौरान संस्थान की उपलब्धियों पर आधारित वीडियो भी दिखाया गया.

पढ़ें:जशपुर: संकल्प शिक्षण संस्थान के 16 विद्याार्थियों को NEET परीक्षा में मिली सफलता

संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की भी कराई जाती है तैयारी

जिले के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिला मुख्यालय जशपुर में जिला प्रशासन की निगरानी में संकल्प शिक्षण संस्थान संचालित की जा रही है. जिसमे 10वीं और 12वीं के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षक कोचिंग दे रहे हैं. वहीं संस्था का संचालन खनिज न्यास मद से किया जाता है. इस अवसर पर खाद्य एवं संस्कृति और जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिंतामणी महाराज, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, जशपुर विधायक विनय भगत, सरगुजा कमिश्नर जे.किंडो, पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी, कलेक्टर महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, सीईओ जिला पंचायत के एस मण्डावी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.