जशपुर : पत्थलगांव थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलट जाने से ड्राइवर की घटनास्थल पर मौत हो गई. हादसा सुबह 8 से 9 के बीच करमीटिकरा के पाकपानी डैम के पास का है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ड्राइवर शासकीय लिपिक था, जो सुबह करमीटिकरा के पाकपानी डैम में ट्रैक्टर धोने ले जा रहा था. इस दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया और नीचे दबने से उसकी मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
![clerk dies after tractor overturns in Jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-01-accident-rtu-cg10014_25022021103609_2502f_1614229569_833.jpg)
![clerk dies after tractor overturns in Jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-01-accident-rtu-cg10014_25022021103609_2502f_1614229569_853.jpg)
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
घटना के बाद आस-पास मौजूद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद खुशीलाल ठाकुर के शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.