जशपुर: जशपुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बांकी नदी को जीवित करने के उदेश्य से मीटिंग बुलाई गई थी. इस मीटिंग में कलेक्टर ने लोगों से जनसहयोग की अपील की. कलेक्टर ने कहा कि "बांकी नदी को साफ रखने की जिम्मेदारी हम सब की है. हम सभी के सामूहिक प्रयास से ही नदी का बहाव क्षेत्र में सुधार हो सकेगा एवं इसके स्वरूप में निखार आएगा". कलेक्टर ने इस हेतु समाज के विभिन्न वर्गों, युवाओं, व्यापारियों, महिलाओं और ठेकेदारों को आगे बढ़कर इस कार्य मे अपना योगदान करने का आग्रह किया.
बच्चों ने बांकी नदी को संवारने के लिए गुल्लक के पैसे किए दान: इस मीटिंग के बाद जशपुर के बच्चे कलेक्टर से मिलने पहुंचे. बच्चोंं ने नदी के कार्य के लिए गुल्लक के पैसे कलेक्टर को दान किए. बच्चों ने अपने गुल्लक कलेक्टर को सौंपकर अपनी जागरूकता का परिचय दिया. जिसमें 10 वर्षीय आमोद आनंद गुप्ता, 13 वर्षीय देवांश जैन, 10 साल के श्रेयांश जैन, 11 साल के सम्यक जैन एवं 12 वर्ष के सम्यक जैन शामिल हैं. सभी बच्चों ने कलेक्टर से कहा कि उनके द्वारा बहुत समय से गुल्लक में पैसे जमा किए जा रहे थे. जिनसे वे अपने पसंदीदा खिलौने खरीदने वाले थे. परंतु लोगों द्वारा बांकी नदी की सफाई के लिए किए जा रहे कार्यों से प्रोत्साहित होकर उन्होंने अपना गुल्लक इस कार्य के लिए सौंपा है. कलेक्टर ने बच्चों की प्रशंसनीय कार्य के लिए सराहना की.
बांकी नदी के किनारे लगाए जाएंगे पेड़: कलेक्टर ने कहा कि बांकी नदी में जलीय पौधे की सफाई, गाद निकासी, गहरीकरण कार्य करने की आवश्यकता है. इसके अलावा नदी के किनारे पेड़ पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा ग्राम पंचायतों में नदी की सफाई का कार्य किया जाएगा. जिससे नदी के उद्गम स्थल से अंत तक जलस्तर में वृद्धि हो सकेगी.