जशपुर: मुख्यंमत्री बनने के बाद विष्णु देव साय पहली बार गृह जिला जशपुर पहुंचे. यहां से सीएम साय का काफिला जशपुर के रणजीता स्टेडियम का ओर रवाना हुआ है. जहां आज "जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह" आयोजित है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे. साथ ही सीएम साय आज जशपुर विधानसभा और कुनकुरी विधानसभा के लिए कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी करेंगे.
करीब 110 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात: सीएम विष्णुदेव साय गुरुवार को जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित "जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह" में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री साय जशपुर वासियों को 110 करोड़ 99 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे. सीएम साय कुल 182 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. जिसमें 32 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से 53 कामों का लोकार्पण और 78 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से 129 कामों का भूमिपूजन शामिल हैं.
तीनों विधानसभा के कार्यों का करेंगे लोकार्पण: मुख्यमंत्री जशपुर विधानसभा में जिन प्रमुख कार्याें का भूमिपूजन करेंगे, उनमें जशपुर के खुड़िया रानी कैलाश गुफा पर 12 किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण, गौरवपथ, मिनी इंडोर स्टेडियम, मनोरा और सन्ना में शासकीय नवीन महाविद्यालय भवन और जशपुर के कॉलेज रोड में नवनिर्मित सौरभ महाराज द्वार का लोकार्पण, कुनकुरी और पत्थलगांव में जल जीवन मिशन के तहत एकल जल प्रदाय योजना के 12 कार्याें का भूमिपूजन करेंगे.