जशपुर: पत्थलगांव में मवेशियों से भरी एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं ट्रक में ठूंस ठूंसकर भरे 24 में से 12 मवेशियों की मौत हो गई. बाकी बचे मवेशियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा देकर गौठान में रखा गया है. हादसे के बाद से ही कई मवेशियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
क्या है पूरा मामला: जिले के पत्थलगांव तहसील कार्यालय के नजदीक मवेशियों से भरी तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा देर रात 3 बजे का है. इस दौरान पत्थलगांव पुलिस की टीम रात्रि गस्त करते हुए वहां पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो चुका था. ट्रक के पलटने से 12 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. वहीं बाकी बचे 12 मवेशियों की हालत गम्भीर थी. जिसके लिए तत्काल पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर इलाज कराया गया. फिलहाल बाकी बचे मवेशियों को नजदीक के गौठान में रखा गया है.
- अधिग्रहित भूमि के मुआवजे का मामला, हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता के पक्ष में सुनाया फैसला
- हाईकोर्ट ने दिए 4 हफ्ते में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा देने के आदेश
- देबू की अधिग्रहित जमीन पर सियासत शुरू, रमन सिंह के आरोपों पर जयसिंह का पलटवार
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी: पत्थलगांव थाना टीआई भास्कर शर्मा ने बताया कि "इन मवेशियों को जांजगीर चाम्पा की तरफ से ट्रक में भरकर रांची के बूचड़खाने ले जाया जा रहा था.फिलहाल पत्थलगांव थाना पुलिस ने घटना के बाद ट्रक में मौजूद दस्तावेज के अनुसार ट्रक मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है."
पत्थलगांव से सटे रायगढ़ जिले के चरखापारा में प्रत्येक सोमवार मवेशी बाजार लगता है. जहां जाकर किसान मवेशियों की खरीद बिक्री करते हैं. लेकिन इस दौरान मवेशी तस्कर भी सक्रिय हो जाते हैं और रात होने के बाद वाहनों में भरकर मवेशियों की तस्करी करते हैं.