जशपुर: मछली और मटन मार्केट अबतक शिफ्ट नहीं हुआ है. व्यवसायी दैनिक बाजार में ही दुकान लगा रहे हैं. इतना ही नहीं, कारोबार का विस्तार करते हुए शहर के भागलपुर रोड और कदमटोली में भी अब मछली की दुकानें सजने लगी है. जशपुर नगरपालिका और जिला प्रशासन अपने ही आदेश का शहर में पालन नहीं करा पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जानिए कहां दस माह की मासूम का रेलवे में नौकरी के लिए हुआ रजिस्ट्रेशन !
जगह आवंटित होने के बाद भी नहीं जा रहे: बीते दिनों इस बाजार में कपड़ा व्यवसायी की दुकान से गौ मांस बरामद होने की घटना के बाद प्रशासन ने मटन और मछली बाजार को शहर से बाहर टिकैतगंज रोड में शिफ्ट किया था. जशपुर के एसडीएम बालेश्वर भगत की मौजूदगी में मछली और मटन व्यवसाइयों को यहां जगह आवंटित करने की प्रक्रिया नगर पालिका ने पूरी की थी. लाटरी पद्वति से 35 व्यवसाइयों को जगह उपलब्ध कराया गया था. आवंटित जगह पर जाने की बजाय व्यवसाइयों ने पुराने स्थान पर ही सड़क के किनारे दुकानें लगा दी हैं. उनका कहना है कि अब तक किसी ने उन्हें दुकान बाहर ले जाने को नहीं कहा है.
नगरवासियों ने नगरपालिका और कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है. बाजार को लेकर उठे विवाद के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि मटन और मछली बाजार शहर से बाहर स्थानांतरित हो जाएगा. लेकिन लोगों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी: जशपुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योत्सना टोप्पो ने कहा कि ''मछली और मटन मार्केट को शहर से बाहर हटाने के लिए व्यवसाइयों को जगह का आवंटन कर दिया गया है. जल्द ही उन्हें निर्धारित जगह पर शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाएगी.''