जशपुर : पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम इंजको में स्कूल बस और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 बच्चों को हल्की चोट लगी है. वहीं बस ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है.
ग्राम जोगपाल की एक निजी स्कूल बस बच्चों को लेकर पत्थलगांव की ओर आ रही थी. उसी समय ग्राम इंजको में सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने स्कूल बस को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में धुत था. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
पढ़ें :बेमेतरा : भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार
हादसे में बस ड्राइवर जीवन राम बुरी तरह घायल हो गया और उसके दोनों पैरों में गंभीर चोट लगी है. वहीं बस में सवार तीन बच्चे भी चोटिल हुए जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया.
बस और ट्रैक्टर ड्राइवर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंचाी पुलिस ने ट्रैक्टर और बस को जब्त कर लिया है. और मामले की जांच में जुट गई है.