सूरजपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को 70 वां जन्मदिन सेवा सप्ताह के तौर पर मनाया जा रहा है. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम का जन्मदिन जोर शोर से मनाया. भाजपा प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए पूरे जिले में ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में सूरजपुर जिले में शुक्रवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय गोयल ने अपने अलग अंदाज में पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया.
अजय गोयल ने विश्रामपुर में 100 से ज्यादा निर्धन कन्याओं को भोज कराया और प्रधानमंत्री के स्वस्थ जीवन की कामना की. गौरतलब है कि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय गोएल की भाजपा में पहचान सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर होती है. गोयल ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर 70 कन्याओं को भोज कराया था. वहीं सैकड़ों बच्चियों ने भोज में शामिल होकर पीएम मोदी को शुभकामना दी.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया PM मोदी का जन्मदिन, सफाईकर्मियों का किया सम्मान
अजय गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को एक नई दिशा दी थी. जिसके लिए हम 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मनाते हैं और 18 सितंबर से 1 सप्ताह तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाएंगे. जहां सप्ताह भर अलग-अलग कार्यक्रम किए जाएंगे.
देशभर में मनाया जा रहा सेवा सप्ताह
बता दें कि देशभर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के निर्देश में पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.