जशपुर: जशपुर के दुलदुला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार रात को बवाल हुआ. अस्पताल के डॉक्टरों का आरोप है कि संसदीय सचिव और कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों से मारपीट और बदसलूकी की है. अब इस मामले में राजनीति तेज हो गई है. भाजपा ने दुलदुला में संसदीय सचिव यूडी मिंज का पुतला दहन किया और डॉक्टरों के साथ मिलकर दुलदुला पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इस घटना के बाद यहां कार्यरत दो डॉक्टरों ने बीएमओ को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है.
अस्पताल निरीक्षण के दौरान बदसलूकी का आरोप: दरअसल बीती देर रात संसदीय सचिव यूडी मिंज और कलेक्टर जशपुर रितेश अग्रवाल दुलदुला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उनकी टीम भी साथ में थी. निरीक्षण के उपरांत संसदीय सचिव और कलेक्टर स्वास्थ्य केंद्र से निकल गए. लेकिन उनकी टीम के कुछ लोगों के द्वारा डॉक्टरों से बदसलूकी की गई. इसका आरोप डॉक्टरों ने लगाया है. इस मामले को लेकर बीजेपी अब आंदोलन कर रही है.
दुलदुला कांड पर बीजेपी ने किया पुतला दहन: जशपुर में गुरुवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय, जिलाध्यक्ष रोहित साय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमन शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव सहित अनेक पदाधिकारी दुलदुला पहुंचे और बस स्टैंड में संसदीय सचिव यूडी मिंज ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया. उसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शन के बाद डॉक्टरों से मुलाकात की है. उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: जशपुर का अस्पताल क्यों बना अखाड़ा ?
दुलदुला थाने में केस दर्ज : पीड़ित डॉक्टरों की शिकायत पर दुलदुला पुलिस ने कन्हैया तिवारी सहित अन्य अज्ञात 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. पुलिस में शिकायत में प्रार्थी के रूप में डॉक्टर महेश्वर मानिक, डॉक्टर नितीश आनंद सोनवानी, लक्ष्मण राम, सुनीता भारद्वाज, अफरोज मालिक, शशि टंडन, सेवती बेक, शिवनंदन जयसवाल का नाम है.
बीजेपी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप: इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय ने कहा कि, जनप्रतिनिधि और प्रशासन मिलकर आधी रात को निरीक्षण करने पहुंचते हैं. ऐसा पहली बार हुआ है और डॉक्टरों को घर से बुलवाकर उनके साथ बदसलूकी और गालीगलौज की गई. इस घटना से आहत चिकित्सकों ने अपना त्यागपत्र बीएमओ को भी सौंपा है. उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने वाले इन डॉक्टरों के साथ इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीजेपी ने इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.