जशपुर: छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे (Two and a half years of Bhupesh Sarkar) होने पर भाजपा के पदाधिकारियों ने जशपुर जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सरकार की कमियां गिनाई. इस दौरना बगीचा की तत्कालीन SDM के भ्रष्ट कारनामों और जिला अस्पताल में हुए लाखों के सामान खरीदी घोटाला का मामला छाया रहा. मामले के खिलाफ राजस्व विभाग (Revenue Department) के अधिकारियों और कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट बताते हुए जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लचर बताया.
दरअसल 12 से 17 जून तक बीजेपी भूपेश सरकार (Bhupesh government) की नाकामी और वादाखिलाफी को जन जन तक पहुंचाने के लिए शहर से लेकर गांव तक अभियान चला रही है. इस अभियान में छत्तीसगढ़ सरकार की नाकामियों के साथ केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी बताया जा रहा है. प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता मेजर अनिल सिंह ने जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी इसकी जानकारी दी.
अब तक कोई कार्रवाई नहीं
जिले की तत्कालीन एसडीएम ज्योति बबली कुजूर (SDM Jyoti Babli Kujur) का मामला भी गरमाया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग में हुए लाखों की हेराफेरी का मामला भी चर्चा में बना रहा. बगीचा की तत्कालीन SDM ज्योति बबली कुजूर पर राजस्व विभाग के तहसीलदार से लेकर पटवारी तक ने अवैध रूप से पैसे उगाही का आरोप लगाया था. जिसके बाद उन्हें बगीचा की एसडीम से हटाकर जिला मुख्यालय का एसडीएम बना दिया गया. वहीं जशपुर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सामग्रियों की खरीदी के दौरान लाखों की गड़बड़ी का मामला भी गरमाया रहा.
स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं ठप
मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश महामंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि छोटा सा जिला है इसके बावजूद स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में जिले में 200 से ज्यादा लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है. जो की चिंता का विषय है. जिसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) कोरोना की आने की संभावना जताई जा रही है. जिसका इफेक्ट बच्चों पर होगा. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए किसी भी तरह की तैयारी नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि बगीचा एसडीएम मामला और स्वास्थ विभाग (health Department) के मामले कि हम अंदर तक जाकर जांच करेंगे. इसमें कई बड़े लोगों के शामिल होने की संभावना है.
भ्रष्ट अधिकारियों को मिलता है प्रमोशन
जिला पंचायत की अध्यक्ष रायमुनि भगत ने बगीचा एसडीएम को लेकर कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से अगर किसी अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगता है तो उस अधिकारी को प्रमोशन दे दिया जाता है. इनाम दिया जाता है. उन्होंने कहा कि बगीचा एसडीएम मामला (bagicha sdm case) हो या जिला स्वास्थ्य विभाग का मामला (health department case), अधिकारियों पर किसी भी तरह की नकेल नहीं कसी गई है.
जिला खनिज न्यास निधि का दुरुपयोग
उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा जिला खनिज न्यास निधि (DMF) योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही राशि का खुलकर दुरुपयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि डीएमएफ का उपयोग पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए किया जाना चाहिए. लेकिन राज्य सरकार और प्रशासन इस का मनमाना दुरुपयोग कर रहे हैं.