जशपुरः दुर्ग जिले के बठेना गांव में पांच लोगों की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस केस में जांच की मांग को लेकर बीजेपी ने जशपुर में विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी का आरोप है कि सरकार इस केस की जांच में टालमटोल कर रही है.
राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
जशपुर शहर के बस स्टैंड में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही पाटन थाना के बठेना गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की रहस्यमय मौत के मामले की जांच में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया गया. बीजेपी का कहना है कि प्रदेश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है.
रायपुरः निजीकरण के विरोध में बीमा कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता देवधर नायक ने कहा कि 'जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब से अनुसूचित जातियों पर अत्याचार बढ़ गया है'. उन्होंने सीएम से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.
महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार
जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस प्रार्टी की सरकार के आते ही कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि हर मामले में सरकार विफल रही है. आए दिन महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही है.
5 लोगों की हुई थी मौत
बता दें दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र के गांव बठेना में 6 मार्च को एक ही परिवार के 5 लोगों की लाश मिली थी. जिनमें से 2 लोगों की लाश फांसी के फंदे से झूल रही थी. वहीं एक महिला और दो लड़कियों की लाश पैरावट में अधजली हालत में मिली थी. मामले को लेकर बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में भी सरकार को घेरा था.