ETV Bharat / state

विश्व चिंतन दिवस: स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट निकालकर बेडेन पावेल को किया याद

विश्व चिंतन दिवस के रुप में स्काउट के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल का जन्मदिन मनाया गया. सेंट जेवियर हायर सेकेण्डरी शांति भवन उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित कार्यक्रम में स्काउट गाइड एवं स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस अवसर पर कई विद्वानों ने कहा कि स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं के जिंदगी को संवारने का मुख्य उद्देश्य है.

scout guide students
स्काउट गाइड के छात्र
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 6:05 PM IST

जशपुर: स्काउट के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल का जन्मदिन जशपुर में विश्व चिंतन दिवस के रूप मनाया गया. सेंट जेवियर हायर सेकेण्डरी शांति भवन उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित कार्यक्रम में स्काउट गाइड एवं स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक संचालक सरोज खलखो, बीईओ एमजेडयू सिद्दीकी, मुख्य आयुक्त हरिशंकर साय, संयुक्त सचिव सरीन राज, डीओसी प्रदीप कुमार यादव, डीओसी गाइड प्रीति सुधा केरकेट्टा को स्काउट गाइड स्कार्फ बांध कर स्वागत किया गया.

विश्व चिंतन दिवस
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत में स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई. जिसमें सभी धर्म के लोगों ने प्रार्थना किया और समाज को सार्थक संदेश देने का प्रयास किया. साथ ही शांति पाठ भी किया गया. स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा सवधर्म प्रार्थना, प्रभात फेरी, ध्वजरोहण, जीवन परिचय, तंबू निर्माण, पिरामिड, सेल्यूट, माइम देशभक्ति नृत्य और छत्तीसगढी नृत्य की प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम में स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं एवं स्कूल बैंड द्वारा मार्च पास्ट किया गया. कलर ग्रुप द्वारा स्काउट गाइड का झंडोतोलन किया गया. इसके बाद सहायक संचालक सरोज खलको ने स्काउट के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण किया.यह भी पढ़ें: Jashpur World Famous Christmas : एशिया के दूसरे सबसे बड़े चर्च में सादगी से मनेगा क्रिसमस


स्काउट गाइड जिंदगी का एक हिस्सा
कार्यक्रम में सहायक संचालक सरोज खलखो ने कहा कि बड़ों के प्रति आदर और छोटे के प्रति स्नेह की भावना पैदा करने, कम खर्च में जीवन के कार्यों को निर्वहवन करने और मानसिक शांति के लिए स्काउट का महत्व है. वहीं, विकास खंड शिक्षा अधिकारी एमजेडयू सिद्दीकी ने कहा कि बालक-बालिकाओं को सुनागरिक और देशभक्त के रुप में तैयार करने, सर्वागीण विकास करने के लिए, पीड़ितों और जुरुरतमंदों के प्रति संवेदना , समाज सेवा, समर्पण भाव सिखाने, उनके चरित्र और संस्कारों में सुदृढ़ता लाने और कई कार्यों में सहयोग प्रदान करने के लिए आवश्यक है. जिसका हम सबको पालन करना है.


स्काउट एवं गाइड का अहम रोल
जशपुर मुख्य आयुक्त हरि शंकर साय ने कहा कि स्काउट एवं गाइड का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में पूर्ण शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक और आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना है. जिससे कि वे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी क्षमताओं द्वारा स्थानीय, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योगदान कर सकेंगे.

जशपुर: स्काउट के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल का जन्मदिन जशपुर में विश्व चिंतन दिवस के रूप मनाया गया. सेंट जेवियर हायर सेकेण्डरी शांति भवन उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित कार्यक्रम में स्काउट गाइड एवं स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक संचालक सरोज खलखो, बीईओ एमजेडयू सिद्दीकी, मुख्य आयुक्त हरिशंकर साय, संयुक्त सचिव सरीन राज, डीओसी प्रदीप कुमार यादव, डीओसी गाइड प्रीति सुधा केरकेट्टा को स्काउट गाइड स्कार्फ बांध कर स्वागत किया गया.

विश्व चिंतन दिवस
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत में स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई. जिसमें सभी धर्म के लोगों ने प्रार्थना किया और समाज को सार्थक संदेश देने का प्रयास किया. साथ ही शांति पाठ भी किया गया. स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा सवधर्म प्रार्थना, प्रभात फेरी, ध्वजरोहण, जीवन परिचय, तंबू निर्माण, पिरामिड, सेल्यूट, माइम देशभक्ति नृत्य और छत्तीसगढी नृत्य की प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम में स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं एवं स्कूल बैंड द्वारा मार्च पास्ट किया गया. कलर ग्रुप द्वारा स्काउट गाइड का झंडोतोलन किया गया. इसके बाद सहायक संचालक सरोज खलको ने स्काउट के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण किया.यह भी पढ़ें: Jashpur World Famous Christmas : एशिया के दूसरे सबसे बड़े चर्च में सादगी से मनेगा क्रिसमस


स्काउट गाइड जिंदगी का एक हिस्सा
कार्यक्रम में सहायक संचालक सरोज खलखो ने कहा कि बड़ों के प्रति आदर और छोटे के प्रति स्नेह की भावना पैदा करने, कम खर्च में जीवन के कार्यों को निर्वहवन करने और मानसिक शांति के लिए स्काउट का महत्व है. वहीं, विकास खंड शिक्षा अधिकारी एमजेडयू सिद्दीकी ने कहा कि बालक-बालिकाओं को सुनागरिक और देशभक्त के रुप में तैयार करने, सर्वागीण विकास करने के लिए, पीड़ितों और जुरुरतमंदों के प्रति संवेदना , समाज सेवा, समर्पण भाव सिखाने, उनके चरित्र और संस्कारों में सुदृढ़ता लाने और कई कार्यों में सहयोग प्रदान करने के लिए आवश्यक है. जिसका हम सबको पालन करना है.


स्काउट एवं गाइड का अहम रोल
जशपुर मुख्य आयुक्त हरि शंकर साय ने कहा कि स्काउट एवं गाइड का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में पूर्ण शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक और आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना है. जिससे कि वे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी क्षमताओं द्वारा स्थानीय, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योगदान कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.