जशपुर: जंगल में लकड़ी लेने गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया. हमले में ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया . ग्रामीण को गंभीर हालत में इलाज लिए सन्ना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
जंगल में लकड़ी लेने गया था ग्रामीण
मामले की जानकारी देते हुए SDO फॉरेस्ट सुरेश गुप्ता ने बताया कि 'हर्रादीप गांव के खजरीकोना का रहने वाला छोटेलाल राम अपनी पत्नी के साथ लकड़ी लेने के लिए जंगल गया था, इस दौरान भालू ने उसपर हमला कर दिया, जिसके बाद ग्रामीण किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा'. SDO ने बताया कि 'जानकारी के मुताबिक भालू के साथ उसके बच्चे भी थे और मादा भालू बच्चों के साथ रहने के दौरान ज्यादा आक्रामक हो जाती है'.
जान बचाने भालू से भीड़ा ग्रामीण
घायल छोटे लाल ने बताया कि वह जब जंगल में था तब भालू ने ऊसर हमला कर उसे जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद वो हमला करने वाले भालू से भिड़ गया. भालू से संघर्ष के दौरान वह बुरी तरह घायल हो गया.
वन विभाग ने इलाज के लिए दी सहायता राशि
वन विभाग ने घायल छोटेलाल को सन्ना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया है. विभाग की ओर से घायल के इलाज के लिए परिवार को सहायता राशि दी गई है. इसके साथ ही इलाज के खर्चे के साथ मुआवजे की राशि भी दी जाएगी.