जशपुर: कलेक्टर महादेव कावरे ने पत्थलगांव जनपद क्षेत्र के बागबहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में फ्रंटलाइन वॉरियर्स, राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को टीका लगाने के निर्देश दिए. साथ ही केंद्र में अनुपस्थित और शासकीय काम में लापरवाही बरतने के कारण एक लैब टेक्नीशियन को निलंबित किया. वहीं 3 अन्य स्टॉफ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
एंटीवेनम और एंटरेबीज के पर्यापत स्टॉक रखने के निर्देश
कलेक्टर महादेव कावरे ने बागबहार स्वास्थ्य केंद्र के पुरुष महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, भंडार कक्ष, टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष सहित स्वास्थ्य परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने केंद्र में एंटीवेनम और एन्टी रेबीज सहित अन्य आवश्यक दवाइयों के भंडारण के संबंध में जानकारी लेते हुए सही मात्रा में स्टॉक रखने की बात कही.
मनरेगा कार्य में लापरवाही करने वाले 8 सीईओ को कारण बताओ नोटिस
कोविड टीकाकरण की ली जानकारी
कलेक्टर ने वैक्सीन सेंटर में कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वॉरियर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य को नियमित रूप से टीका लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने टीका लगने के बाद आधे घंटे तक निगरानी कक्ष में रखने की हिदायत दी है. उन्होंने केंद्र परिसर में साफ-सफाई रखने, पौधरोपण करने और परिसर के बाउंड्रीवाल के विस्तार के लिए प्रस्ताव देने के निर्देश दिए हैं.