ETV Bharat / state

प्लास्टिक से मुक्ति के लिए जागरुकता रैली, दशहरा पर सत्य की जीत का संदेश

दशहरा के पर्व पर प्लास्टिक मुक्त जशपुर बनाने के लिए जन जागरुकता रैली निकाली गई. लोगों कपड़े से बने थैले बांटे गए.

Awareness rally was organized for freedom from plastic in jashpur
प्लास्टिक मुक्त दशहरा
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 8:24 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 8:57 PM IST

जशपुर : जिला प्रशासन ने स्वच्छ भारत मिशन के मद्देनजर ग्राम पंचायत गढ़ा गम्हरिया में जन जागरुकता रैली निकाली. इस दौरान अभियान से जुड़े लोगों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का रावण बना कर प्लास्टिक मुक्त जशपुर का संदेश दिया. लोगों को प्लास्टिक के उपयोग से बचने की हिदायत दी गई. वहीं लोगों में कपड़े से बने थैले भी बांटे गए.

प्लास्टिक से मुक्ति के लिए जागरुकता रैली

स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रमुख राजेश जैन ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के रावण बनाने का उद्देश्य बुराई पर अच्छाई की जीत है. जिस तरह रावण को बुराई का प्रतीक माना जाता है, ठीक उसी प्रकार सिंगल यूज प्लास्टिक एक बुराई के रूप में है. प्लास्टिक के उपयोग से हवा, पानी, धरती प्रदूषित हो रही है. स्वच्छग्रही नारे लगाते हुए रहवासियों से प्लास्टिक के थैलों का उपयोग न करने की अपील कर रहे हैं.

Awareness rally was organized for freedom from plastic in jashpur
प्लास्टिक मुक्त दशहरा

पढ़ें : छत्तीसगढ़ की नवदुर्गा: आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम की महिलांए जो बनी जरुरतमंदों का सहारा


कपड़े के थैले का वितरण
दुकानदारों और ग्रामीणों को थैले बांटे गए. जिला सलाहकार राजेश जैन ने बताया कि त्रेता युग में रावण और कलयुग में सिंगल यूज प्लास्टिक दोनों ही बुराई के प्रतीक हैं. सिंगल यूज प्लास्टिक कैंसर का बड़ा कारण है. इससे मवेशियों की भी मौत हो रही है. वहीं प्लास्टिक से भूमि भी बंजर हो रही है. इसे जलाने से हवा भी प्रदूषित हो रही है.
विजयादशमी के पर्व पर हर व्यक्ति को राम बनने की जरूरत है.

Awareness rally was organized for freedom from plastic in jashpur
प्लास्टिक मुक्त दशहरा

जशपुर : जिला प्रशासन ने स्वच्छ भारत मिशन के मद्देनजर ग्राम पंचायत गढ़ा गम्हरिया में जन जागरुकता रैली निकाली. इस दौरान अभियान से जुड़े लोगों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का रावण बना कर प्लास्टिक मुक्त जशपुर का संदेश दिया. लोगों को प्लास्टिक के उपयोग से बचने की हिदायत दी गई. वहीं लोगों में कपड़े से बने थैले भी बांटे गए.

प्लास्टिक से मुक्ति के लिए जागरुकता रैली

स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रमुख राजेश जैन ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के रावण बनाने का उद्देश्य बुराई पर अच्छाई की जीत है. जिस तरह रावण को बुराई का प्रतीक माना जाता है, ठीक उसी प्रकार सिंगल यूज प्लास्टिक एक बुराई के रूप में है. प्लास्टिक के उपयोग से हवा, पानी, धरती प्रदूषित हो रही है. स्वच्छग्रही नारे लगाते हुए रहवासियों से प्लास्टिक के थैलों का उपयोग न करने की अपील कर रहे हैं.

Awareness rally was organized for freedom from plastic in jashpur
प्लास्टिक मुक्त दशहरा

पढ़ें : छत्तीसगढ़ की नवदुर्गा: आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम की महिलांए जो बनी जरुरतमंदों का सहारा


कपड़े के थैले का वितरण
दुकानदारों और ग्रामीणों को थैले बांटे गए. जिला सलाहकार राजेश जैन ने बताया कि त्रेता युग में रावण और कलयुग में सिंगल यूज प्लास्टिक दोनों ही बुराई के प्रतीक हैं. सिंगल यूज प्लास्टिक कैंसर का बड़ा कारण है. इससे मवेशियों की भी मौत हो रही है. वहीं प्लास्टिक से भूमि भी बंजर हो रही है. इसे जलाने से हवा भी प्रदूषित हो रही है.
विजयादशमी के पर्व पर हर व्यक्ति को राम बनने की जरूरत है.

Awareness rally was organized for freedom from plastic in jashpur
प्लास्टिक मुक्त दशहरा
Last Updated : Oct 25, 2020, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.