जशपुर : जश्न-ए-जशपुर सेलेब्रेटिंग डेमोक्रेसी के जरिए पदयात्रा निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया. रैली का आयोजन शहर के रणजीता स्टेडियम में किया गया. कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान प्रति जागरूक करना था.
यह रैली महाराजा चौक, बस स्टैण्ड, करबला चौक होते हुए ग्राम टिकैतगंज पहुंची. इस पदयात्रा में कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर सहित जिले के अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारी शामिल थे. सभी ने हाथ में तख्तियां थामकर नारे लगाते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया.
'बिना किसी भय के करें मतदान'
रैली में शामिल कलेक्टर, अधिकारी, कर्मचारियां और ग्रामीणों ने स्कूल प्रांगण में स्वीप मानव चक्र बनाकर लोगों को मतदान की शपथ दिलाई. कलेक्टर निलेश कुमार ने ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि, 'मतदान का अधिकार सर्वश्रेष्ठ नागरिक अधिकार है. हम सब को अपने इस अधिकार की रक्षा के लिए सजग रहना चाहिए'.
'गांव की पहचान शत-प्रतिशत मतदान से बने'
कलेक्टर ने टिकैतगंज के ग्रामीणों से कहा कि, 'पदयात्रा रैली लेकर टिकैतगंज आने का कारण यह है कि बीते चुनाव में यहां के लोगों ने अपने मतदान का प्रयोग नहीं किया. टिकैतगंज उन गांवों में से एक है, जहां मतदान का प्रतिशत कम रहा'. उन्होंने टिकैतगंज के मतदाता से मतदान की अपील की.