ETV Bharat / state

जशपुर: पदयात्रा रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित

जश्न-ए-जशपुर सेलेब्रेटिंग डेमोक्रेसी के जरिए पदयात्रा निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया.

मतदान के लिए किया प्रेरित
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 12:13 AM IST

जशपुर : जश्न-ए-जशपुर सेलेब्रेटिंग डेमोक्रेसी के जरिए पदयात्रा निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया. रैली का आयोजन शहर के रणजीता स्टेडियम में किया गया. कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान प्रति जागरूक करना था.

मतदान के लिए किया प्रेरित

यह रैली महाराजा चौक, बस स्टैण्ड, करबला चौक होते हुए ग्राम टिकैतगंज पहुंची. इस पदयात्रा में कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर सहित जिले के अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारी शामिल थे. सभी ने हाथ में तख्तियां थामकर नारे लगाते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया.

'बिना किसी भय के करें मतदान'
रैली में शामिल कलेक्टर, अधिकारी, कर्मचारियां और ग्रामीणों ने स्कूल प्रांगण में स्वीप मानव चक्र बनाकर लोगों को मतदान की शपथ दिलाई. कलेक्टर निलेश कुमार ने ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि, 'मतदान का अधिकार सर्वश्रेष्ठ नागरिक अधिकार है. हम सब को अपने इस अधिकार की रक्षा के लिए सजग रहना चाहिए'.

'गांव की पहचान शत-प्रतिशत मतदान से बने'
कलेक्टर ने टिकैतगंज के ग्रामीणों से कहा कि, 'पदयात्रा रैली लेकर टिकैतगंज आने का कारण यह है कि बीते चुनाव में यहां के लोगों ने अपने मतदान का प्रयोग नहीं किया. टिकैतगंज उन गांवों में से एक है, जहां मतदान का प्रतिशत कम रहा'. उन्होंने टिकैतगंज के मतदाता से मतदान की अपील की.

जशपुर : जश्न-ए-जशपुर सेलेब्रेटिंग डेमोक्रेसी के जरिए पदयात्रा निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया. रैली का आयोजन शहर के रणजीता स्टेडियम में किया गया. कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान प्रति जागरूक करना था.

मतदान के लिए किया प्रेरित

यह रैली महाराजा चौक, बस स्टैण्ड, करबला चौक होते हुए ग्राम टिकैतगंज पहुंची. इस पदयात्रा में कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर सहित जिले के अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारी शामिल थे. सभी ने हाथ में तख्तियां थामकर नारे लगाते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया.

'बिना किसी भय के करें मतदान'
रैली में शामिल कलेक्टर, अधिकारी, कर्मचारियां और ग्रामीणों ने स्कूल प्रांगण में स्वीप मानव चक्र बनाकर लोगों को मतदान की शपथ दिलाई. कलेक्टर निलेश कुमार ने ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि, 'मतदान का अधिकार सर्वश्रेष्ठ नागरिक अधिकार है. हम सब को अपने इस अधिकार की रक्षा के लिए सजग रहना चाहिए'.

'गांव की पहचान शत-प्रतिशत मतदान से बने'
कलेक्टर ने टिकैतगंज के ग्रामीणों से कहा कि, 'पदयात्रा रैली लेकर टिकैतगंज आने का कारण यह है कि बीते चुनाव में यहां के लोगों ने अपने मतदान का प्रयोग नहीं किया. टिकैतगंज उन गांवों में से एक है, जहां मतदान का प्रतिशत कम रहा'. उन्होंने टिकैतगंज के मतदाता से मतदान की अपील की.

Intro:जिले के सब से काम मतदान प्रतिशत वाले गाँव पदयात्रा कर पहुँचे कलेक्टर बताया मतदान का महत्व।

जशपुर जश्न-ए-जशपुर सेलेब्रेटिंग डेमोक्रेसी के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पदयात्रा निकाली कर मतदाताओं को मतदान प्रति जागरूक किया गया, रैली का आयोजन शहर के रणजीता स्टेडियम किया गया, यह रैली महाराजा चौक, बसस्टैण्ड, करबला चौक, होते हुवे ग्राम टिकैतगंज पहुंची। इस दौरान पदयात्रा में कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर सहित जिले के अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता के प्रेरक नारों की तख्तियां हाथों में थामे और नारा लगाते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया,

यह पदयात्रा ग्राम टिकैतगंज पहुँची जहाँ रैली में शामिल अधिकारी कर्मचारियां एवं ग्रामीणों ने स्कूल प्रांगण में स्वीप मानव चक्र का निर्माण किया गया ओर कलेक्टर ने सभी लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई

कलेक्टर निलेश कुमार ने ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुवे कहा कि मतदान का अधिकार सर्वश्रेष्ठ नागरिक अधिकार है। हम सब को अपने इस अधिकार की रक्षा के लिए सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि 23 अपै्रल को लोकसभा चुनाव के दिन आपसब बिना किसी डर-भय, लालच और दबाव के निष्पक्ष रूप से मतदान करें।
कलेक्टर ने टिकैतगंज के ग्रामीणों से कहा कि पदयात्रा रैली लेकर टिकैतगंज आने का कारण यह है कि बीते चुनाव में यहां के लोगों ने अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने के प्रति रूचि नहीं ली है। टिकैतगंज जिले के उन गांवों में  से एक है, जहां मतदान का प्रतिशत कम रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि टिकैतगंज का प्रत्येक मतदाता मतदान करें और ताकि इस गांव की पहचान शत् प्रतिशत् मतदान वाले गांव के रूप हो सके।
कलेक्टर ने आगे कहा कि जैस हम लोग अपने त्यौहार मनाते है, वैसे ही देश लोकतंत्र का महात्यौहार मना रहा है।  आगामी 23 अपै्रल को इस महात्यौहार के दिन हम सब को इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य रूप से मतदान केन्द्र जाकर मतदान करना चाहिए। 

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर

Body:पदयात्राConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.