जशपुर : बीजेपी के नेता और उनके दोस्त पर जानलेवा हमला कर 5 हजार की लूट का मामला सामने आया है. हमले के बाद आरोपी घटनास्थल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. मामले में पुलिस ने आरोपी की पत्नी हेमंती यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस इस मामले के अन्य आरोपियों की तलाश में लगी है.
पूरा मामला जिले के बगीचा जनपद का है, जहां प्रभाकर यादव और उसके बेटे कैलाश यादव ने तलवार और धारदार हथियार से बीजेपी नेता भारत गुप्ता और उसके दोस्त मनोज विश्वकर्मा पर हमला करने का आरोप लगा है. हमले के बाद आरोपियों ने उनसे 5 हजार रुपये लूट लिए.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी चकमा देकर वहां से फरार हो गए. पुलिस के जाते ही के आरोपी कैलाश पूरे परिवार के साथ भारत गुप्ता व उनके साथी मनोज विश्वकर्मा पर तलवार, टांगी व अन्य हथियारों से हमला कर दिए. हमले में दोनों प्रार्थी बुरी तरह से घायल हो गए हैं.
घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने नगरवासियों के साथ जाकर इसकी शिकायत बगीचा थाने में की. घटना की शिकायत पर पुलिस ने प्रभाकर यादव और उसके बेटे कैलाश यादव सहित परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ अपराध दर्ज कर घटना में शामिल प्रभाकर यादव की पत्नी हेमंती यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.