जशपुर: जिले में दुष्कर्म की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर भी है. जशपुर के सोंगकारी चौकी क्षेत्र में पहाड़ी करोवा युवती से दुष्कर्म और कथित हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि करडेगा चौकी क्षेत्र में एक युवती के अपहरण का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. पूर्व मंत्री गणेश राम भगत पीड़िता के गांव पहुंचे तो वहीं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साय पीड़ित से मिलने अस्पताल पहुंचे. दोनों ही नेताओं ने प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आड़े हाथों लिया.
बताया जा रहा है, करडेगा चौकी क्षेत्र में घर के पास से एक युवती गायब हो गई थी. युवती के परिजनों और ग्रामीणों ने रातभर उसे ढूंढा लेकिन युवती नहीं मिली. सुबह युवती गांव के ही एक खेत में बेहोशी की हालत में मिली है. बताया जा रहा है की युवती के हाथ-पैर बंधे हुए थे. युवती को बेहोशी की हालत में कुनकुरी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. इस मामले में पूर्व मंत्री गणेशराम भगत देर रात पीड़िता के गांव पहुंचे जहां युवती के परिजनों ने युवती से दुष्कर्म की आशंका जताई है. पूर्व मंत्री गणेशराम भगत ने सरकार से इस्तीफे की मांग की है.
पढ़ें : केशकाल गैंगरेप-सुसाइड केस: पीसीसी चीफ के बाद अब पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा के दिग्गज नेता
पुलिस और सरकार पर प्रश्नचिन्ह
इस वारदात में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साय भी पीड़िता ओर उसके परिजनों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे. इसके बाद उन्होंने इस मामले में प्रदेश सरकार को आड़े हाथो लिया है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस और सरकार पर प्रश्नचिन्ह लगाया. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन विपक्ष अब पिछली कुछ घटनाओं को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है. जिले में महिला सुरक्षा और रेप की बढ़ती वारदातों को लेकर भाजपा जिला मुख्यालय में बड़े नेताओं की मौजूदगी में सोमवार को बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है.