जशपुर: जशपुर में महिला एवं बाल विकास और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने नाबालिग का विवाह रुकवाया (child marriage in Jashpur ). शादी को रूकवाते हुए दुल्हन के स्वजनों को किशोरी के बालिग होने तक विवाह न करने की समझाइश दी गई. मामला जिले के बगीचा थाना क्षेत्र का है. वहीं, शादी रुकने से बारात को बैरंग लौटना पड़ा.
यूं रुकवाया गया विवाह: बताया जा रहा है कि बगीचा पुलिस को सूचना मिली है कि नगर के एक मोहल्ले में नाबालिग किशोरी का विवाह रचाया जा रहा है. इससे किशोरी काफी परेशान हैं. सूचना पाकर महिला एवं बाल विकास विभाग और बगीचा पुलिस की टीम दुल्हन के घर पहुंची. इस समय तक बारात रवाना हो चुकी थी. हालांकि संयुक्त टीम ने दुल्हन के पिता से लड़की के उम्र संबंधी दस्तावेज मांगें. जिसमें बच्ची के नाबालिग होने का प्रमाण मिल गया. इस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने किशोरी के स्वजनों को कानूनी प्रावधानों और कम उम्र में विवाह होने से किशोरियों को होने वाले शारीरिक और मानसिक कठिनाइयों की जानकारी दी और विवाह रोकने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की बेटियां हो रहीं जागरूक, मंडप से अफसरों को फोन कर रुकवा रहीं बाल विवाह, कहती हैं-हमें पढ़ना है...
बैरंग लौटी बारात: कार्रवाई के बाद बारात को बैरंग वापस करा दिया गया है. बता दें कि यहां आसपास जिले में बाल विवाह की शिकायतें प्रशासन को लगातार मिलती रहती है. इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन ने टास्क फोर्स का गठन भी किया है. बगीचा से पहले, जशपुर शहर से लगे हुए गम्हरिया में भी एक बाल विवाह का मामला उजागर हुआ था. विवाह रूकवाने के लिए पहुंची टीम के साथ बदसलूकी की शिकायत भी सामने आई थी. लेकिन दोनों पक्षों में रजामंदी हो जाने से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.