ETV Bharat / state

जशपुर में क्रेशर संचालक के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई - Crusher was being operated illegally in Jashpur

जशपुर में अवैध रूप से बिना दस्तावेज के संचालित किए जा रहे क्रेशर को प्रशासन ने सील कर कर दिया है.क्रेशर संचालक बिना किसी वैध दस्तावेज के आबादी वाले इलाके में विस्फोट कर क्रेशर चला रहा था.

Administration action in Jashpur
क्रेशर संचालक के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 10:03 PM IST

जशपुरः पंडरीपानी में संचालित पत्थर क्रेशर संचालक (crusher operator) की ओर से बिना किसी दस्तावेज के पत्थर क्रेशर संचालन किया जा रहा था. जिसपर कार्रवाई करते हुए माइनिंग विभाग ने क्रेशर को सील कर दिया है. क्रेशर संचालक बिना किसी वैध दस्तावेज के आबादी वाले इलाके में विस्फोट कर क्रेशर चला रहा था. जिसपर विभाग ने कार्रवाई करते हुए काम को बंद करा दिया है.

क्रेशर संचालक के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई

मामले में जांच के दौरान क्रेशर संचालक बगैर किसी वैध कागजात के ही क्रेशर का संचालन कर रहा था. जिसपर खनिज विभाग की टीम ने जांच कर उत्खनन को लेकर प्रारंभिक अनियमितता पाए जाने पर एक क्रेशर मशीन को सील किया है, लेकिन शासकीय नहर को बारूद ब्लास्टिंग करने के मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है.

पत्थर खदान को किया गया सील

मामले में कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि पत्थलगांव के ग्राम पंडरीपानी में पत्थर खदान को सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्वीकृत खदान के संचालक ने पत्थर खाद के लीज के नियमों का उलंघन किया था.

सीएम बघेल ने बलौदाबाजार को दी 295 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

मनमाने तरीके से हो रही खुदाई

संचालित अन्य क्रेशरों की ओर से स्वीकृत पट्टे से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर खनन किए जाने से ग्रामीणों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. पर्यावरण की कीमत पर पत्थरों का अंधाधुंध व्यवसाय होने से क्षेत्र की जनता को आने वाले समय में भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.

जशपुरः पंडरीपानी में संचालित पत्थर क्रेशर संचालक (crusher operator) की ओर से बिना किसी दस्तावेज के पत्थर क्रेशर संचालन किया जा रहा था. जिसपर कार्रवाई करते हुए माइनिंग विभाग ने क्रेशर को सील कर दिया है. क्रेशर संचालक बिना किसी वैध दस्तावेज के आबादी वाले इलाके में विस्फोट कर क्रेशर चला रहा था. जिसपर विभाग ने कार्रवाई करते हुए काम को बंद करा दिया है.

क्रेशर संचालक के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई

मामले में जांच के दौरान क्रेशर संचालक बगैर किसी वैध कागजात के ही क्रेशर का संचालन कर रहा था. जिसपर खनिज विभाग की टीम ने जांच कर उत्खनन को लेकर प्रारंभिक अनियमितता पाए जाने पर एक क्रेशर मशीन को सील किया है, लेकिन शासकीय नहर को बारूद ब्लास्टिंग करने के मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है.

पत्थर खदान को किया गया सील

मामले में कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि पत्थलगांव के ग्राम पंडरीपानी में पत्थर खदान को सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्वीकृत खदान के संचालक ने पत्थर खाद के लीज के नियमों का उलंघन किया था.

सीएम बघेल ने बलौदाबाजार को दी 295 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

मनमाने तरीके से हो रही खुदाई

संचालित अन्य क्रेशरों की ओर से स्वीकृत पट्टे से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर खनन किए जाने से ग्रामीणों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. पर्यावरण की कीमत पर पत्थरों का अंधाधुंध व्यवसाय होने से क्षेत्र की जनता को आने वाले समय में भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.