जशपुर: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 11 अप्रैल से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है. बावजूद इसके लोग लॉकडाउन का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार चौक चौराहे पर डटा हुआ है, लेकिन घर से बाहर निकलने के लिए लोग अजीबो-गरीब बहाने बनाते नजर आ रहे हैं. ऐसे लोगों की यातायात पुलिस जमकर खबर ले रही है और चलानी कार्रवाई भी की जा रही है.
लोगों की लापरवाही को रोकने के लिए जिला पुलिस और यातायात पुलिस बल सुबह से लेकर रात तक चलानी कार्रवाई कर रहे हैं. यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर ने बताया कि 11 अप्रैल से अब तक महामारी एक्ट के तहत 75 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. अब तक 37500 का जुर्माना वसूल किया गया है. इसी तरह मोटरसाइकिल एक्ट के तहत 36 प्रकरण में 72 सौ का जुर्माना लगाया गया.
बहाने बना कर घर से निकल रहे लोग
शहर के गम्हरिया चौराहे में लोग कई तरह के बहाने बनाते हुए नजर आए. इस दौरान कांसाबेल से मोटरसाइकिल में आए हेमंत सोनी ने पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने पर बीमार पिता जी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही. इस पर यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर बीमारी के संबंध में पूछताछ करते हुए दस्तावेज मांगे. वह बगले झांकने लगा. संदेह होने पर जब उन्होंने हेमंत के पास रखे हुए थैले को खुलवा कर देखा तो उसमें व्यवसाय से संबंधित सामान भरे हुए थे. गलत जानकारी पर देने नाराजगी जाहिर करते हुए हेमंत के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई.
जगदलपुर में सड़कों पर घूमने वाले 700 लोगों की हुई कोरोना जांच, 80 पॉजिटिव मिले
नेताजी की सिफारिश भी नहीं आई काम
मध्य प्रदेश के अनूपपुर से आ रहे एक वाहन को जांच के लिए रोका गया. गाड़ी में 7 लोग सवार थे. पूछताछ करने पर वाहन चालक ने आपातकाल में अनूपपुर से झारखंड जाने की बात कहते हुए एक राजनीतिक दल के नेता का सिफारिश पत्र निकाल कर पेश किया. लेकिन अधिकृत पत्र ना होने और लॉकडाउन के दौरान निर्धारित संख्या से अधिक लोगों को सवार होने पर उनका भी चालान काटा गया.
जिले में 2612 एक्टिव केस
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिले में अब तक कुल 9387 कोरोना के केस मिल चुके हैं. 6719 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं 76 लोगों की मौत हुई है. जिले में एक्टिव केस की संख्या 2612 है.