ETV Bharat / state

दशरथ जायसवाल पर जानलेवा हमले का मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 10:55 PM IST

बुजुर्ग ढाबा संचालक की हत्या की कोशिश करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी पुराने जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग की हत्या करना चाहते थे.

Accused of murder arrested
गिरफ्तार किए गए आरोपी

जशपुर: पुलिस ने ढाबा संचालक की हत्या की कोशिश के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियो ने बुजुर्ग ढाबा संचालक के हत्या की साजिश की थी.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक ढाबा संचालक दशरथ जायसवाल और राजकुमार गोस्वामी का बीते कुछ सालों से शासकीय जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे लेकर 13 जुलाई को एक मीटिंग रखी गई थी. जिसमें ढाबा संचालक दशरथ जायसवाल के बेटे लक्ष्मण जायसवाल ने आरोपी को उत्तरप्रदेश के कानपुर में विकास दुबे के पुलिस एनकाउंटर की तर्ज पर मरवा देने की धमकी दी थी. जिसके बाद आरोपी राजकुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर लक्ष्मण को मारने का प्लान बनाकर हमला किया. लेकिन अंधेरा होने के कारण आरोपियों ने लक्ष्मण के पिता दशरथ जायसवाल पर हमला कर दिया था. जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए थे.

आरोपी राजकुमार ने अपना जुर्म स्वीकार किया

सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने बताया कि शहर के पास डोड़काचैरा में दो दिन पहले जायसवाल ढाबा के संचालक पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. मामले में पुलिस ने ढाबा संचालक भरत जायवाल की शिकायत पर धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्व कर जांच शुरू की थी. जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर पुलिस राजकुमार गोस्वामी को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. कड़ाई से पूछताछ में राजकुमार ने अपना अपराध कबूल किया.

रायपुर: गड्ढे में गिरने से 6 साल के मासूम की मौत, परिवार में मातम

13 जुलाई को रखी थी बैठक

राजकुमार ने बताया कि शासकीय जमीन के एक छोटे से टुकड़े को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए 13 जुलाई को दोनों पक्षों ने एक बैठक की थी. कोतवाली पुलिस के मुताबिक इस बैठक में आहत दशरथ जायसवाल के बेटे लक्ष्मण जायसवाल ने राजकुमार गोस्वामी का एनकाउंटर करवा देने की धमकी दी थी. उसके बाद ही राजकुमार गोस्वामी ने लक्ष्मण के हत्या की साजिश रची.

सैर के लिए निकला था दशरथ

योजना के मुताबिक घटना को अंजाम देने के लिए तीनों आरोपी डोड़काचैरा स्थित जायसवाल ढाबा पहुंचे थे. इस दौरान सुबह की सैर के लिए निकले बुजुर्ग दशरथ को खींचकर, रामकुमार और उसके तीन साथी ईट के दीवार के किनारे ले गए और धक्का देकर गिरा दिया. इससे दशरथ के सिर और चेहरे पर चोट आई. घायल दशरथ पर चाकू से हमला कर, उसे मृत समझ कर, आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी राजकुमार गोस्वामी, रोहितदास, जितेन्द्रराम को गिरफ्तार कर लिया है.

जशपुर: पुलिस ने ढाबा संचालक की हत्या की कोशिश के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियो ने बुजुर्ग ढाबा संचालक के हत्या की साजिश की थी.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक ढाबा संचालक दशरथ जायसवाल और राजकुमार गोस्वामी का बीते कुछ सालों से शासकीय जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे लेकर 13 जुलाई को एक मीटिंग रखी गई थी. जिसमें ढाबा संचालक दशरथ जायसवाल के बेटे लक्ष्मण जायसवाल ने आरोपी को उत्तरप्रदेश के कानपुर में विकास दुबे के पुलिस एनकाउंटर की तर्ज पर मरवा देने की धमकी दी थी. जिसके बाद आरोपी राजकुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर लक्ष्मण को मारने का प्लान बनाकर हमला किया. लेकिन अंधेरा होने के कारण आरोपियों ने लक्ष्मण के पिता दशरथ जायसवाल पर हमला कर दिया था. जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए थे.

आरोपी राजकुमार ने अपना जुर्म स्वीकार किया

सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने बताया कि शहर के पास डोड़काचैरा में दो दिन पहले जायसवाल ढाबा के संचालक पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. मामले में पुलिस ने ढाबा संचालक भरत जायवाल की शिकायत पर धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्व कर जांच शुरू की थी. जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर पुलिस राजकुमार गोस्वामी को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. कड़ाई से पूछताछ में राजकुमार ने अपना अपराध कबूल किया.

रायपुर: गड्ढे में गिरने से 6 साल के मासूम की मौत, परिवार में मातम

13 जुलाई को रखी थी बैठक

राजकुमार ने बताया कि शासकीय जमीन के एक छोटे से टुकड़े को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए 13 जुलाई को दोनों पक्षों ने एक बैठक की थी. कोतवाली पुलिस के मुताबिक इस बैठक में आहत दशरथ जायसवाल के बेटे लक्ष्मण जायसवाल ने राजकुमार गोस्वामी का एनकाउंटर करवा देने की धमकी दी थी. उसके बाद ही राजकुमार गोस्वामी ने लक्ष्मण के हत्या की साजिश रची.

सैर के लिए निकला था दशरथ

योजना के मुताबिक घटना को अंजाम देने के लिए तीनों आरोपी डोड़काचैरा स्थित जायसवाल ढाबा पहुंचे थे. इस दौरान सुबह की सैर के लिए निकले बुजुर्ग दशरथ को खींचकर, रामकुमार और उसके तीन साथी ईट के दीवार के किनारे ले गए और धक्का देकर गिरा दिया. इससे दशरथ के सिर और चेहरे पर चोट आई. घायल दशरथ पर चाकू से हमला कर, उसे मृत समझ कर, आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी राजकुमार गोस्वामी, रोहितदास, जितेन्द्रराम को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.