जशपुर: कोतबा में फर्जी किसान बनकर अवैध धान बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी ऋण पुस्तिका के जरिए 196 बोरा धान बेचने की कोशिश कर रहा था. धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक को संदेह हुआ. सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के पत्थलगांव तहसील के कोतबा चौकी में धान उपार्जन केन्द्र है. वहां पहुंचा एक आदमी किसान बनकर 196 बोरा धान बेचने की फिराक में था. आरोपी मनु के पास दस्तावेज और टोकन भी थे. इन दस्तावेजों के आधार पर उपार्जन केन्द्र के पदाधिकारियों ने धान की खरीदी भी कर ली थी. साथ ही पर्ची भी जारी कर दिया था.
![Accused of selling paddy as fake farmer arrested in jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-02-farji-kisan-rtu-cg10014_27122020164759_2712f_1609067879_769.jpg)
पढ़ें : बेचना है धान तो किसानों को अब खुद करना होगा बारदाने का इंतजाम
मनु नाम का कोई व्यक्ति नहीं
इस बीच केन्द्र के एक सदस्य की नजर आरोपी के दस्तावेजों पर पड़ी. समिति के अध्यक्ष सुखल साय ने इस घटना की सूचना तत्काल कोतबा पुलिस को दी. समिति अध्यक्ष के मुताबिक जिस किसान के नाम पर पंजीकरण किया गया था, उस नाम का कोई व्यक्ति सुरंगपानी में नहीं था.
![Accused of selling paddy as fake farmer arrested in jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-02-farji-kisan-rtu-cg10014_27122020164759_2712f_1609067879_882.jpg)