जशपुर : जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में मामूली बात पर पत्नी की धारदार हथियार से हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी पति को घटना के चंद घंटे के अंदर ही पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने घरेलू विवाद में पत्नी पर जानलेवा हमला किया था.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.नारायणपुर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करने के बाद घटना की जांच शुरु कर दी है.
कैसे हुई वारदात ? : जोकाबहला निवासी मृतिका दीपा खलखो और उसके पति रंजीत खलखो के बीच किसी बात को लेकर मंगलवार की दोपहर 2 बजे मामूली विवाद हुआ था. इस दौरान आक्रोशित रंजीत खलखो ने घर में ही रखे पहसुल से दीपा के गले में हमला कर दिया. जिससे दीपा लहूलुहान हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद रंजीत मौके से फरार हो गया. देर शाम 4 बजे जब बच्चे घर पहुंचे तो अपनी मां को लहूलुहान जमीन पर पड़ा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद बच्चों ने हल्ला मचाकर पड़ोसियों को बुलाया. पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
कौन थी मृतिका ? : नारायणपुर पुलिस की प्रारंभिक जांच में ही मामला हत्या का लगा. शुरुआती जांच करने पर पता चला कि महिला का पति मौके से फरार है. सभी तथ्यों पर गहराई से जांच करने के बाद पुलिस ने देर रात रंजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की.जिस पर रंजीत ने अपनी पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली. बताया जा रहा है कि मृतिका दीपा खलखो मध्यप्रदेश के मंडला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर थी. जो दो साल पहले घरेलू विवाद के बाद मध्यप्रदेश चले गई थी.लेकिन आरोपी रंजीत उसे वापस अपने साथ जशपुर ले आया था.
जशपुर में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मामूली विवाद में ली थी जान
Accused murdered wife arrested जशपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र में महिला की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने मामूली विवाद पर महिला की जान ली थी. Jashpur Crime News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 22, 2023, 11:29 PM IST
जशपुर : जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में मामूली बात पर पत्नी की धारदार हथियार से हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी पति को घटना के चंद घंटे के अंदर ही पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने घरेलू विवाद में पत्नी पर जानलेवा हमला किया था.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.नारायणपुर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करने के बाद घटना की जांच शुरु कर दी है.
कैसे हुई वारदात ? : जोकाबहला निवासी मृतिका दीपा खलखो और उसके पति रंजीत खलखो के बीच किसी बात को लेकर मंगलवार की दोपहर 2 बजे मामूली विवाद हुआ था. इस दौरान आक्रोशित रंजीत खलखो ने घर में ही रखे पहसुल से दीपा के गले में हमला कर दिया. जिससे दीपा लहूलुहान हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद रंजीत मौके से फरार हो गया. देर शाम 4 बजे जब बच्चे घर पहुंचे तो अपनी मां को लहूलुहान जमीन पर पड़ा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद बच्चों ने हल्ला मचाकर पड़ोसियों को बुलाया. पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
कौन थी मृतिका ? : नारायणपुर पुलिस की प्रारंभिक जांच में ही मामला हत्या का लगा. शुरुआती जांच करने पर पता चला कि महिला का पति मौके से फरार है. सभी तथ्यों पर गहराई से जांच करने के बाद पुलिस ने देर रात रंजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की.जिस पर रंजीत ने अपनी पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली. बताया जा रहा है कि मृतिका दीपा खलखो मध्यप्रदेश के मंडला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर थी. जो दो साल पहले घरेलू विवाद के बाद मध्यप्रदेश चले गई थी.लेकिन आरोपी रंजीत उसे वापस अपने साथ जशपुर ले आया था.