जशपुर: जिले के दोकडा पुलिस चौकी क्षेत्र में 8 नवंबर को हुए एल्युमिनियम से भरे दो ट्रक लूट मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने लूट कांड के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की माने तो पूरे लूट कांड का मास्टरमाइंड ट्रक ड्राइवर है. इससे पहले पुलिस ने 32 लाख के एल्युमीनियम से लदे 2 ट्रक और 1 मास्टरमाइंड को झारखंड से गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.
पढ़ें: आईपीएस राहुल शर्मा आत्महत्या केस की होगी जांच, पांच सदस्यीय समिति गठित
लूट कांड में ट्रक ड्राइवर भी शामिल
8 नवबंर को स्टेट हाईवे 77 पर कुनकुरी-तपकरा रोड पर कसजोरा नाला में 2 ट्रकों की लूट हुई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर सुमन्तो साहू को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने चौकानें वाले खुलासे किए हैं. पूछताछ के दौरान ट्रक के ड्राइवर प्रशांत प्रधान की सांठ-गांठ की बात सामने आई थी.
इस तरह दिया गया घटना को अंजाम
ड्राइवर प्रशांत एल्युमीनियम लोड करने के बाद भूषण स्टील प्लांट सम्बलपुर से लगातार सुमन्तो के संपर्क में रहकर अपने मूव्हमेंट की जानकारी देता रहा. इनकी गैंग के एक लुटेरे ने अपने जीजा की बोलेरो का इस्तेमाल किया था. घटना के दिन आरोपी सुनियोजित तरीके से घटनास्थल पर पहुंचे. एल्युमीनियम सहित ट्रक लूटकर ड्राइवरों को पेड़ से बांधकर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस कि एक टीम ने मास्टरमाइंड सुमन्तो साहू को झारखंड से गिरफ्तार किया. सुमन्तो अपने क्षेत्र का खूंखार अपराधी है. उसके आलावा ओड़िशा के संबलपुर जिले से आरोपी अमरजीत किसान के साथ ड्राइवर प्रशांत प्रधान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.