जशपुर: फरसाबहार में निजी ईंट भट्ठे में हुई चौकीदार की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपियों ने शराब पीने के लिए पैसे न देने पर टंगिया से मारकर चौकीदार की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद मृतक के पास से एक हजार रुपए ओर सोने के कण लेकर आरोपी फरार हो गए थे.
पढ़ें- पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद, गुस्साए बाप ने 7 वर्षीय बेटे पर किया कुल्हाड़ी से हमला
फरसाबहार थाना प्रभारी प्रदीप सिदार ने बताया कि ग्राम पंचायत बोखी में शनिवार की रात निजी ईंट भट्ठे में चौकीदार सुखराम सिंह रौतिया की कुल्हाड़ी से मारकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने ईंट भट्ठे के आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी के आधार पर मोहन राम से सख्त से पूछताछ की. मोहन ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त राम बैगा के साथ मिलकर चौकीदार की हत्या की है.
शराब के लिए कर दी हत्या
आरोपी ने बताया कि दोनों चौकीदार के घर शराब पीने के लिए रुपये मांगने गए थे, लेकिन उसने पैसे देने से मना कर दिया. इस बात से नाराज दोनों ही आरोपियों ने चौकीदार पर टंगिया से वार कर दिया और उसके पास से एक हजार रुपए और सोने के कण लेकर वहां से फरार हो गए. पुलिस ने बयान के आधार पर दोनों ही आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों ही आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.