जशपुर: पत्थलगांव के भारतीय स्टेट बैंक में बीते दिनों हुई 11 लाख रुपये से अधिक को चोरी के मामले में पुलिस ने आज अहम खुलासा किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बैंक में चोरी के इस मामले में 1 मुख्य आरोपी और 2 सहयोगियों समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनसे 6 लाख 68 हजार 730 रुपये और 2 मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल समेत चोरी में इस्तेमाल छेनी-हथौड़ी भी बरामद कर लिया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
पढ़ें-कवर्धा: 25 पेटी शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
28 सितंबर की दरम्यानी रात को रायगढ़ जिले के ससकोबा निवासी आरोपी शिवशंकर सारथी ने पत्थलगांव स्टेट बैंक में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बैंक से 11 लाख 55 हजार 520 रुपये चोरी की गई थी. इस पूरे मामले को लेकर जशपुर एसपी ने एसडीओपी की अगुआई में टीम गठित कर जांच शुरू की. पत्थलगांव पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रायगढ़ जिले के ससकोबा निवासी शिवशंकर सारथी को संदेह के आधार पर पकड़ा और उससे पूछताछ शुरू की. पहले तो वो इस मामले से अंजान बना रहा, लेकिन पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर उससे 6 लाख 68 हजार 730 रुपये, 2 मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल जब्त किए और 2 अन्य सहयोगियों रोशन सारथी और चेतराम राठिया को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ताने से परेशान होकर की चोरी
इस पूरे मामले को लेकर आरोपी शिवशंकर सारथी ने बताया कि वह पहले देश सेवा के लिए सेना में जाना चाहता था, लेकिन प्यार में पड़कर वह चोर बन गया. उसने बताया कि उसके घरवाले उसे नकारा निकम्मा कहकर ताना मारते थे, इसीलिए खुद को साबित करने के लिए उसने बैंक में चोरी की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया.