जशपुर: जिले के सन्ना गांव में ईट और सीमेंट के साथ मजदूरों को लेकर जा रहा मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के मुताबिक घटना में 8 मजदूर घायल हुए हैं. उनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं घायलों को सन्ना में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल जशपुर रेफर किया गया है.
घटना जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरकोना हर्राडिपा की है. घटना के संबंध में सन्ना थाना सिरिल एक्का ने बताया की घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घायलों को उपचार के लिए सन्ना के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मालवाहक वाहन सीमेंट लेकर सन्ना से डूमरकोना जा रहा था. इसी बीच रास्ते में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में 8 मजदूरों को चोट आई है, जिनमें 2 की हालात गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया.
लॉकडाउन का उल्लंघन
बहरहाल मामले में सन्ना पुलिस ने पिकअप सहित ड्राइवर को गिरफ्त में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. सोचने वाली बात ये है कि कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में सभी काम बंद है और ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर एक ही गाड़ी में मजदूरों को भरकर ले जाना लापरवाही को दर्शाता है.