जशपुरः बगीचा स्थित गैस एजेंसी कार्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने रुपए चोरी कर ली है. जिसकी शिकायत बगीचा थाने में की गई है. बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि गैस एजेंसी संचालक ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. संचालक ने ऑफिस में रखे साढ़े 92 हजार रुपए चोरी होने की जानकारी दी है. संचालक ने चोरी की घटना की सीसीटीवी फूटेज भी थाने में दी है. सीसीटीवी में चोरी की वारदात को अंजाम देते दो चोर दिखाई दे रहे हैं. पुलिस चोरी की केस दर्ज कर जांच में जुट गई है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
शरद इंडेन गैस एजेंसी से चोरी
मामला बगीचा थाने क्षेत्र का है. जहां शरद इंडेन गैस एजेंसी में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर आलमारी में रखे साढ़े 92 हजार रुपए ले उड़े. गैस एजेंसी संचालक शरद जिंदल ने बताया कि दो साल पहले भी उनके ऑफिस से चोरी हुई थी. उस समय चोरों ने 4 लाख से अधिक रुपए की चोरी कर ली थी, अब तक उस चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि यह दूसरी बार उनके गैस एजेंसी में ताला तोड़कर चोरी की गई है.
8 ताले तोड़कर घर में घुसे चोर, CCTV लेकर हुए फरार
सीसीटीवी में कैद चोर
बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि शरद इंडेन गैस एजेंसी का ताला तोड़कर कर चोरी की गई है. गैस एजेंसी के आलमारी में रखे साढ़े 92 हजार रुपए की चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि गैस एजेंसी में लगे सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद हो गई है. जिसमें चोरों की तस्वीर साफ नजर आ रही है. जांच टीम अज्ञात चोरों की पतासाजी कर रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.