ETV Bharat / state

जशपुर में कोरोना से 5 लोगों ने तोड़ा दम - जशपुर में कोरोना के केस

जशपुर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही मौतों के आंकड़ों में भी लगातार इजाफा हो रहा है.जशपुर में कोरोना से 5 लोगों ने तोड़ा दम तोड़ दिया.

5 people died due to Corona in Jashpur
जशपुर में कोरोना से 5 लोगों ने तोड़ा दम
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 10:24 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 12:56 PM IST

जशपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आए मरीजों की मौतों के आंकड़ों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में बीते 2 दिनों में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से मौतों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है. इसके साथ ही 1300 से अधिक मरीजों का इलाज अभी चल रहा है.

जशपुर में कोरोना से 5 लोगों ने तोड़ा दम

जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. आरएस पैकरा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं. उन्होंने बताया कि लगातार 150 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान रोजाना की जा रही है. कोरोना के संक्रमण के कारण युवा वर्ग के लोगों की भी जान जा रही है. यह आंकड़ा और बढ़ चुका है. उन्होंने बताया कि बीते 2 दिनों में 5 लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हुई है.

दुर्ग में कोरोना की बेकाबू स्थिति ने बढ़ाई केंद्रीय टीम की चिंता

ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था

अधिकारी ने बताया कि कोविड केयर सेंटर्स में पर्याप्त मात्रा में दवाइयों सहित ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था है. इसके साथ ही बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए और भी ऑक्सीजन सिलेंडर को मंगवाने की डिमांड की गई है. फिलहाल, जिले के कोविड सेंटर्स में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मौजूद है.

जशपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आए मरीजों की मौतों के आंकड़ों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में बीते 2 दिनों में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से मौतों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है. इसके साथ ही 1300 से अधिक मरीजों का इलाज अभी चल रहा है.

जशपुर में कोरोना से 5 लोगों ने तोड़ा दम

जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. आरएस पैकरा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं. उन्होंने बताया कि लगातार 150 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान रोजाना की जा रही है. कोरोना के संक्रमण के कारण युवा वर्ग के लोगों की भी जान जा रही है. यह आंकड़ा और बढ़ चुका है. उन्होंने बताया कि बीते 2 दिनों में 5 लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हुई है.

दुर्ग में कोरोना की बेकाबू स्थिति ने बढ़ाई केंद्रीय टीम की चिंता

ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था

अधिकारी ने बताया कि कोविड केयर सेंटर्स में पर्याप्त मात्रा में दवाइयों सहित ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था है. इसके साथ ही बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए और भी ऑक्सीजन सिलेंडर को मंगवाने की डिमांड की गई है. फिलहाल, जिले के कोविड सेंटर्स में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मौजूद है.

Last Updated : Apr 12, 2021, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.