ETV Bharat / state

संकल्प शिक्षण संस्थान के 2 छात्र समेत जिले के 4 छात्रों ने पास की JEE की परीक्षा - कलेक्टर जशपुर महादेव कांवरे

जशपुर के खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के 2 छात्रों समेत जिले के 4 छात्रों ने जेईई एडवांस की परीक्षा पास की है. कलेक्टर ने सभी छात्रों को बधाई दी है.

sankalp shaiksan sansthaan
संकल्प शिक्षण संस्थान
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 8:26 PM IST

जशपुर: जिले में खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के 2 छात्रों ने जेईई एडवांस की परीक्षा पास की है. इस संस्थान से जेईई मेंस की परीक्षा में कुल 19 बच्चे पास हुए थे और एडवांस की परीक्षा में 12 छात्र शामिल हुए थे. इसके अलावा जिले के 2 अन्य छात्रों ने जेईई एडवांस क्वालीफाई किया है. कलेक्टर महादेव कांवरे ने सभी को बधाई दी है.

पढ़ें- गेट 2021 : परीक्षा केंद्र में बदलाव करने के लिए नोटिफिकेशन जारी

संकल्प शिक्षण संस्थान के छात्र अनमोल टोप्पो और सूरज पैकरा ने परीक्षा क्वालीफाई की है. इसके अलावा जशपुर जिले के अन्य स्कूलों के दो विद्यार्थी उमेश कुमार एक्का और चेलसी नारंग ने भी जेईई एडवांस की परीक्षा पास की है. गौरतलब है कि इस बार कोविड 19 के कारण जेईई परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन और वर्चुअल क्लास के माध्यम से संकल्प शिक्षण संस्थान के विशेषज्ञ शिक्षकों करा रहे थे. संकल्प से बाहर के विभिन्न शासकीय विद्यालयों के 126 बच्चों को ऑनलाइन क्लास से जोड़ा गया था, जिसमें से 23 छात्रों ने जेईई मेंस की परीक्षा क्वालीफाई की थी.

ऑनलाइन कराई गई थी तैयारी
संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यर्थियों ने जेईई मेन परीक्षा जिन छात्रों ने क्वालीफाई की थी उन्हें ऑनलाइन एडवांस परीक्षा की तैयारी संस्थान के द्वारा कराई गई थी. ऐसे विद्यार्थी संकल्प शिक्षण संस्थान से लगातार सम्पर्क में थे. सभी छात्रों का परीक्षा से पहले दो बार टेस्ट भी लिया गया था. संकल्प के विद्यार्थियों की इस सफलता पर कलेक्टर जशपुर महादेव कांवरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत केएस मंडावी, जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर, संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा ने बधाई दी है.

जशपुर: जिले में खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के 2 छात्रों ने जेईई एडवांस की परीक्षा पास की है. इस संस्थान से जेईई मेंस की परीक्षा में कुल 19 बच्चे पास हुए थे और एडवांस की परीक्षा में 12 छात्र शामिल हुए थे. इसके अलावा जिले के 2 अन्य छात्रों ने जेईई एडवांस क्वालीफाई किया है. कलेक्टर महादेव कांवरे ने सभी को बधाई दी है.

पढ़ें- गेट 2021 : परीक्षा केंद्र में बदलाव करने के लिए नोटिफिकेशन जारी

संकल्प शिक्षण संस्थान के छात्र अनमोल टोप्पो और सूरज पैकरा ने परीक्षा क्वालीफाई की है. इसके अलावा जशपुर जिले के अन्य स्कूलों के दो विद्यार्थी उमेश कुमार एक्का और चेलसी नारंग ने भी जेईई एडवांस की परीक्षा पास की है. गौरतलब है कि इस बार कोविड 19 के कारण जेईई परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन और वर्चुअल क्लास के माध्यम से संकल्प शिक्षण संस्थान के विशेषज्ञ शिक्षकों करा रहे थे. संकल्प से बाहर के विभिन्न शासकीय विद्यालयों के 126 बच्चों को ऑनलाइन क्लास से जोड़ा गया था, जिसमें से 23 छात्रों ने जेईई मेंस की परीक्षा क्वालीफाई की थी.

ऑनलाइन कराई गई थी तैयारी
संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यर्थियों ने जेईई मेन परीक्षा जिन छात्रों ने क्वालीफाई की थी उन्हें ऑनलाइन एडवांस परीक्षा की तैयारी संस्थान के द्वारा कराई गई थी. ऐसे विद्यार्थी संकल्प शिक्षण संस्थान से लगातार सम्पर्क में थे. सभी छात्रों का परीक्षा से पहले दो बार टेस्ट भी लिया गया था. संकल्प के विद्यार्थियों की इस सफलता पर कलेक्टर जशपुर महादेव कांवरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत केएस मंडावी, जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर, संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा ने बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.