जशपुर: जिले में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक (People aware of hygiene) किया जा रहा है. लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. लोगों की सुविधा के लिए सामुदायिक और हाईवे शौचालय का निर्माण कार्य भी किया गया है. (Construction of community toilets ) शौचालय अब तैयार हो चुका है. दिव्यांग और आम लोगों के लिए हाईवे पर शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है.
कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि अब तक जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 267 सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं. साथ ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 16 सामुदायिक हाईवे शौचालय (Highway toilets) बनकर तैयार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि एक सामुदायिक शौचालय की लागत 3 लाख 50 हजार के लगभग है. इसी प्रकार एक सामुदायिक हाईवे शौचालय की लागत 10 लाख है.
जशपुर में बिना अनुमति शादी कार्यक्रम आयोजन करने वाली महिला सरपंच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इतनी लागत से बने शौचालय
कलेक्टर ने बताया कि जिले में 9 करोड़ 34 लाख 50 हजार की लागत से 267 सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार हो गए है. 1 करोड़ 60 लाख लागत से 16 सामुदायिक हाईवे शौचालय का निर्माण किया गया है.
इन शौचालयों का उपयोग कर रहे लोग
- कासांबेल विकासखंड के ग्राम पंचायत शब्दमुंडा में सामुदायिक शौचालय
- पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत लुड़ेग में हाईवे सामुदायिक शौचालय
- जशपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जकबा में सामुदायिक शौचालय
- ग्राम पंचायत गोड़ी-बी में भी सामुदायिक शौचालय
- पत्थलगांव के ग्राम पंचायत खरकट्टा में दिव्यांग शौचायल