ETV Bharat / state

जशपुर दशहरा झांकी में कार ने 20 को कुचला, एसपी ने की एक के मौत की पुष्टि - big accident in jashpur

जशपुर जिले के पत्थलगांव में दशहरे की झांकी में शामिल 20 लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. घटना पत्थलगांव इलाके की है. इनमें से चार लोगों के मौत की खबर है. जबकि एसपी ने सिर्फ एक के मौत की पुष्टि की है. सीएम भूपेश बघेल ने हादसे पर दुख जताया है. जबकि गृह मंत्री ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Uncontrolled car crushed 20 people
अनियंत्रित कार ने 20 लोगों को कुचला
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 3:06 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 8:27 PM IST

जशपुर : जशपुर जिले के पत्थलगांव में दशहरे की झांकी (Dussehra tableau) में शामिल 20 लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. घटना तब हुई जब लोग दशहरा की झांकी देखने गए थे. घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया. बताया जाता है कि हादसे में एक-एक कर कुल चार लोगों की इलाज के दौरान मौत की खबर है. जबकि एसपी ने एक के मौत की पुष्टि की है.

अनियंत्रित कार ने 20 लोगों को कुचला

घटनास्थल पर हंगामा

बता दें कि कार में भारी मात्रा में गांजा लोड था. घटना के बाद लोगों ने कार का पीछा कर पकड़ लिया. इसके बाद घटनास्थल पर हंगामे का माहौल पैदा हो गया. वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया.

घटना से नाराज लोगों ने पत्थलगांव थाने का किया घेराव

गौरतलब है कि पत्थलगांव में भीड़ में शामिल 20 लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया था. घटना से नाराज लोगों ने पत्थलगांव थाने का घेराव कर दिया. पत्थलगांव थाने के एएसआई केके साहू के खिलाफ मौके पर जुटी भीड़ नारेबाजी कर रही है. जबकि प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन का वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं मीडियाकर्मियों के कैमरे और मोबाइल भी प्रदर्शनकारियों ने बंद करा दिये. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक कार में गांजा भरा था आरोपी गांजे की तस्करी कर रहे थे. लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.

जशपुर मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्करों में बबलू विश्वकर्मा (21 वर्ष) निवासी सिंगरौली (मध्य प्रदेश) और शिशुपाल साहू पिता रामजन्म साहू (26 वर्ष) निवासी बरगवान थाना बरगवां जिला सिंगरौली (मध्य प्रदेश) शामिल हैं.

घटना पर सीएम ने जताया गहरा दुख

जशपुर में दशहरा झांकी के दौरान हुई हृदयविदारक घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है कि 'जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथम दृष्ट्या दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. मामले की जांच के आदेश दिये गए हैं. कोई भी बख्शा नहीं जाएगा. सबके साथ न्याय होगा. ईश्वर दिवंगदजनों की आत्मा को शांति दे.

सीएम ने जताया दुख
सीएम ने जताया दुख

फिर सीएम ने दूसरा ट्वीट किया कि घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं...

गृह मंत्री ने दिये कार्रवाई के निर्देश

इधर, पत्थलगांव में हुई घटना मामले पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जशपुर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से चर्चा कर उन्हें घायलों के उचित इलाज और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.

कलेक्टर बोले-घायलों का होगा इलाज, मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

वहीं जशपुर पत्थलगांव के बस स्टैंड के पास वाहन दुर्घटना पर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने संवेदना जताई है. उन्होंने कहा है कि घायल का प्राथमिक इलाज करवाया जाएगा और रोड एक्सीडेंट में मृतक के परिजनों को प्रशासन की ओर से मुआवजा राशि दी जाएगी.

जशपुर : जशपुर जिले के पत्थलगांव में दशहरे की झांकी (Dussehra tableau) में शामिल 20 लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. घटना तब हुई जब लोग दशहरा की झांकी देखने गए थे. घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया. बताया जाता है कि हादसे में एक-एक कर कुल चार लोगों की इलाज के दौरान मौत की खबर है. जबकि एसपी ने एक के मौत की पुष्टि की है.

अनियंत्रित कार ने 20 लोगों को कुचला

घटनास्थल पर हंगामा

बता दें कि कार में भारी मात्रा में गांजा लोड था. घटना के बाद लोगों ने कार का पीछा कर पकड़ लिया. इसके बाद घटनास्थल पर हंगामे का माहौल पैदा हो गया. वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया.

घटना से नाराज लोगों ने पत्थलगांव थाने का किया घेराव

गौरतलब है कि पत्थलगांव में भीड़ में शामिल 20 लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया था. घटना से नाराज लोगों ने पत्थलगांव थाने का घेराव कर दिया. पत्थलगांव थाने के एएसआई केके साहू के खिलाफ मौके पर जुटी भीड़ नारेबाजी कर रही है. जबकि प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन का वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं मीडियाकर्मियों के कैमरे और मोबाइल भी प्रदर्शनकारियों ने बंद करा दिये. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक कार में गांजा भरा था आरोपी गांजे की तस्करी कर रहे थे. लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.

जशपुर मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्करों में बबलू विश्वकर्मा (21 वर्ष) निवासी सिंगरौली (मध्य प्रदेश) और शिशुपाल साहू पिता रामजन्म साहू (26 वर्ष) निवासी बरगवान थाना बरगवां जिला सिंगरौली (मध्य प्रदेश) शामिल हैं.

घटना पर सीएम ने जताया गहरा दुख

जशपुर में दशहरा झांकी के दौरान हुई हृदयविदारक घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है कि 'जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथम दृष्ट्या दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. मामले की जांच के आदेश दिये गए हैं. कोई भी बख्शा नहीं जाएगा. सबके साथ न्याय होगा. ईश्वर दिवंगदजनों की आत्मा को शांति दे.

सीएम ने जताया दुख
सीएम ने जताया दुख

फिर सीएम ने दूसरा ट्वीट किया कि घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं...

गृह मंत्री ने दिये कार्रवाई के निर्देश

इधर, पत्थलगांव में हुई घटना मामले पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जशपुर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से चर्चा कर उन्हें घायलों के उचित इलाज और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.

कलेक्टर बोले-घायलों का होगा इलाज, मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

वहीं जशपुर पत्थलगांव के बस स्टैंड के पास वाहन दुर्घटना पर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने संवेदना जताई है. उन्होंने कहा है कि घायल का प्राथमिक इलाज करवाया जाएगा और रोड एक्सीडेंट में मृतक के परिजनों को प्रशासन की ओर से मुआवजा राशि दी जाएगी.

Last Updated : Oct 15, 2021, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.