ETV Bharat / state

जशपुर : संकल्प संस्थान के छात्रों ने फिर बढ़ाया जिले का मान, 20 ने क्वालिफाई किया नीट

इस बार संस्थान के 20 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है. इससे पहले संस्थान के बच्चे जेईई मेंस, सीजीपीईटी की परीक्षा में सफलता का परचम लहरा चुके हैं.

20 ने क्वालिफाई किया नीट
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 1:59 PM IST

जशपुर : आदिवासी बाहुल वनांचल जिले के संकल्प शैक्षणिक संस्थान के बच्चों ने एक बार फिर जिले का मान बढ़ाया है. इस बार संस्थान के 20 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है. इससे पहले संस्थान के बच्चे जेईई मेंस, सीजीपीईटी की परीक्षा में सफलता का परचम लहरा चुके हैं.

20 ने क्वालिफाई किया नीट

बच्चों की सफलता पर कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ने कहा कि, '20 बच्चों का नीट क्वालिफाई करना जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है'. साथ ही उन्होंने कहा कि, 'जिले के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश प्राप्त कर जशपुर का नाम रोशन करते हुए देश और शिक्षा जगत में जिले की पहचान बनाना है'.

26 में से 20 ने किया क्वालिफाई
जिला प्रशासन द्वारा संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बताया कि, 'इस साल संकल्प शिक्षण संस्थान से नीट की परीक्षा में 26 बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें से 20 बच्चों ने परीक्षा में पास होकर जिले का मान बढ़ाया है'.

प्रभात ने किया 93.5 स्कोर
उन्होंने बताया कि, 'संस्थान के छात्र प्रभात गुप्ता ने 93.5 प्रतिशत लाकर संकल्प में टॉप किया. इसके पहले संकल्प के ही पूर्व छात्र चंद्रचूड़ सिंह ने 96.5 प्रतिशत प्राप्त कर अपनी एमबीबीएस सीट अच्छे मेडिकल कॉलेज में प्राप्त कर ली है.

इन्होंने क्वालीफाई किया नीट
जया परहा, शंकर, नीतेश सोनी, हर्षिता पैकरा, अविनाश, जयंती यादव अमित कुमार, तरुण, मेघा, नेहा एक्का, प्रज्ञा, नीतेश कुमार, अमिता, तारावती, वंदना, ईभा, भारती, समीर, सुस्मिता पैकरा.

जिला प्रशासन संचालित करता है संस्थान
प्राचार्य ने बताया कि, 'जिला प्रशासन द्वारा खनिज न्यास निधि से संचालित होने वाले संकल्प संस्थान में विषय तैयारियों के साथ-साथ पढ़ाई करवाई जाती है. 10वीं और 11वीं में इन बच्चों का एडमिशन लिया गया था. बोर्ड की परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ नीट की तैयारी भी करवाई गई थी'.

हर 15 दिन में होता है टेस्ट
उन्होंने बताया कि, 'हर 15 दिनों में बच्चों का टेस्ट लिया जाता है, Qर एक-एक बच्चे का परफॉर्मेंस बारीकी से देखा जाता है, जिस सब्जेक्ट जिन चीजों में बच्चे कमजोर नजर आते हैं उन विषयों पर टीचर विशेष ध्यान देते हैं, ताकि बच्चा पूरी मेहनत से पढ़ाई कर सके'.

जशपुर : आदिवासी बाहुल वनांचल जिले के संकल्प शैक्षणिक संस्थान के बच्चों ने एक बार फिर जिले का मान बढ़ाया है. इस बार संस्थान के 20 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है. इससे पहले संस्थान के बच्चे जेईई मेंस, सीजीपीईटी की परीक्षा में सफलता का परचम लहरा चुके हैं.

20 ने क्वालिफाई किया नीट

बच्चों की सफलता पर कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ने कहा कि, '20 बच्चों का नीट क्वालिफाई करना जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है'. साथ ही उन्होंने कहा कि, 'जिले के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश प्राप्त कर जशपुर का नाम रोशन करते हुए देश और शिक्षा जगत में जिले की पहचान बनाना है'.

26 में से 20 ने किया क्वालिफाई
जिला प्रशासन द्वारा संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बताया कि, 'इस साल संकल्प शिक्षण संस्थान से नीट की परीक्षा में 26 बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें से 20 बच्चों ने परीक्षा में पास होकर जिले का मान बढ़ाया है'.

प्रभात ने किया 93.5 स्कोर
उन्होंने बताया कि, 'संस्थान के छात्र प्रभात गुप्ता ने 93.5 प्रतिशत लाकर संकल्प में टॉप किया. इसके पहले संकल्प के ही पूर्व छात्र चंद्रचूड़ सिंह ने 96.5 प्रतिशत प्राप्त कर अपनी एमबीबीएस सीट अच्छे मेडिकल कॉलेज में प्राप्त कर ली है.

इन्होंने क्वालीफाई किया नीट
जया परहा, शंकर, नीतेश सोनी, हर्षिता पैकरा, अविनाश, जयंती यादव अमित कुमार, तरुण, मेघा, नेहा एक्का, प्रज्ञा, नीतेश कुमार, अमिता, तारावती, वंदना, ईभा, भारती, समीर, सुस्मिता पैकरा.

जिला प्रशासन संचालित करता है संस्थान
प्राचार्य ने बताया कि, 'जिला प्रशासन द्वारा खनिज न्यास निधि से संचालित होने वाले संकल्प संस्थान में विषय तैयारियों के साथ-साथ पढ़ाई करवाई जाती है. 10वीं और 11वीं में इन बच्चों का एडमिशन लिया गया था. बोर्ड की परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ नीट की तैयारी भी करवाई गई थी'.

हर 15 दिन में होता है टेस्ट
उन्होंने बताया कि, 'हर 15 दिनों में बच्चों का टेस्ट लिया जाता है, Qर एक-एक बच्चे का परफॉर्मेंस बारीकी से देखा जाता है, जिस सब्जेक्ट जिन चीजों में बच्चे कमजोर नजर आते हैं उन विषयों पर टीचर विशेष ध्यान देते हैं, ताकि बच्चा पूरी मेहनत से पढ़ाई कर सके'.

Intro:
जशपुर आदिवासी बहुल वनांचल जिले के संकल्प शैक्षणिक संस्थान ने बच्चों ने छग माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10 वीं 12 वीं बोर्ड परीक्षा सहित जेईई मेंस, सीजीपीईटी की परीक्षा में सफलता का परचम लहराने के बाद एक बार फिर जिले का मान बढ़िया है , इस बार नीट की परीक्षा में संकल्प संस्थान के 20 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।

जिला प्रशासन द्वारा संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान से नीट 2019 की परीक्षा में 26 में से 20 बच्चों ने सफलता प्राप्त कर जिले को गौरव दिलाया।

कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ने कहा कि पूरी लगन एवं मेहनत व अध्ययन कर अधिक से अधिक संख्या में जिले के बच्चे चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करें। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए जिले की एक बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि जिले के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश प्राप्त कर जशपुर का नाम रोशन करते हुए देश व शिक्षा जगत में जिले की पहचान बनाना है।
जिला प्रशासन द्वारा संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बताया की इस वर्ष संकल्प शिक्षण संस्थान से नीट की परीक्षा में 26 बच्चों ने भाग लिया था जिसमे से 20 बच्चों ने परीक्षा में पास हो कर जिले का नाम बढाया है उन्होंने बताया कि संस्थान का छात्र प्रभात गुप्ता ने 93.5 प्रतिशत लाकर संकल्प में टॉप पर रहे। संकल्प का पूर्व छात्र चंद्रचूड़ सिंह ने 96.5 प्रतिशत प्राप्त कर अपना एमबीबीएस सीट अच्छे मेडिकल कालेज प्राप्त कर लिया है। इसके अलावा जया परहा, शंकर, नितेष सोनी, हर्षिता पैंकरा, अविनाश, जयन्ती यादव, अमित कुमार, तरूण, मेघा, नेहा एक्का, प्रज्ञा, नितेश कुमार, अमिता, तारावती, वंदना, ईभा, भारती, समीर, सुस्मिता पैंकरा ने यह परीक्षा क्वालीफाई किए हैं।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा खनिज न्यास निधि से संचालित होने वाले संकल्प संस्थान में विषय तैयारीयो के साथ पढ़ाई करवाई जाती है, 10 एवं 11वी में इन बच्चों का एडमिशन लिया गया था बोर्ड की परीक्षा की तैयारी के साथ साथ नीड की तैयारी भी करवाई गई थी उन्होंने बताया की हर 15 दिनों में बच्चों का टेस्ट लिया जाता है, ओर एक एक बच्चें का परफार्मेंस बारीकी से देखा जाता है, जिस सब्जेक्ट जिन चीजी में बच्चे कमजोर नजर आते है उन विषयों पर टीचर विशेष ध्यान देते है, ताकि बच्चापूरी मेहनतसे पढ़ाई कर सके।


बाइट विनोद गुप्ता प्राचार्य संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर

संस्थान में छुट्टी के कारण बच्चे नही है फाइल विज्वल है। Body:संकल्पConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.