जशपुर: तपकरा करडेगा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ओडिशा से मवेशियों की तस्करी कर झारखंड ले जा रहे 7 वाहनों को जब्त किया गया है. गाड़ी से 50 मवेशियों की तस्करी की जा रही थी. 3 मवेशियों की मौत भी हो चुकी थी. केस में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 14 से ज्यादा आरोपी मौके से फरार हो गए. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
दअरसल, केस जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के करडेगा चौकी का है. SDOP मनीष कुंवर ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि तपकरा थाना क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों का फायदा उठा कर तस्कर, ओडिशा से झारखण्ड मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया हुआ था. पुलिस को सूचना मिली कि दो गाड़ियों में भर कर तस्कर भारी संख्या में मवेशियों को झारखण्ड ले जा रहे हैं.
पढ़ें-बेमेतरा: पकड़े गए ट्रैक्टर चोरी के 4 आरोपी, एक आगरा से गिरफ्तार
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए तपकरा और करडेगा पुलिस ने घेराबंदी कर दी थी. तस्कर चोरी छिपे करडेगा होते हुए झारखंड भागने की कोशिश करने लगे. तपकरा पुलिस की नाकाबंदी देख कर तस्कर गाड़ी को तेज गति से करडेगा की ओर ले गए. यहां भी सीमा पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी. नाकाबंदी देख कर तस्करों ने वापस तपकरा की ओर भागने का प्रयास किया. लेकिन तपकरा की ओर से आ रही पुलिस को देख कर तस्कर मौके पर वाहन छोड़ कर फरार हो गए.
दो आरोपी गिरफ्तार
SDOP मनीषा कुंवर ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस की टीम ने गांव में छुपे हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान साहिल खान और अब्दुल गफ्फार खान के रूप में हुई है. साहिल झारखंड का रहने वाला है और अब्दुल छत्तीसगढ़ के लोदाम का रहने वाला है.