ETV Bharat / state

जशपुर में कोरोना से संक्रमित मिले 2 प्रवासी मजदूर - जशपुर में कोरोना के केस

जशपुर में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. पॉजिटिव दोनों मरीज कुछ दिन पहले तमिलनाडु से लोटे हैं. CMHO ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टी की है. दोनों मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इनकी ट्रेवलर हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है.

covid hospital
कोविड अस्पताल
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 10:16 PM IST

जशपुर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय के गांव में दो कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. दोनों कोरोना पॉजिटिव प्रवासी मजूदरी है, जो कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु से लौटा है, जिन्हें 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया था. जांच में दोनों कोरोना से संक्रमित मिले हैं. CMHO ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टी की है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिले के ग्राम बगिया से दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. ये मरीज शासकीय हाई स्कूल बगिया क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. दोनों मरीजों में कुछ दिनों से कोरोना का लक्ष्ण देखा जा रहा था, जिसके बाद दोनों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले लोदाम में 4 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे. पॉजिटिव मिले मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है.

पढ़ें: CORONA ALERT: गरियाबंद में होगा टोटल लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

जशपुर में 699 क्वॉरेंटाइन सेंटर

वर्तमान में जिले के विभिन्न विकासखंडों में लगभग 699 क्वॉरेंटािन सेंटर बनाया गया है. इन क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगभग 926 श्रमिकों, मजदूरों और यात्रियों को रखा गया है. जिसमें पुरुषों की संख्या 837 एवं महिलाओं की संख्या 89 है.

कोरोना के नए मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, इस बीच गुरुवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों ने कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. कवर्धा में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं. इसमें एक 10 साल और 13 साल की बच्ची शामिल है. वहीं कांकेर में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 12 जवान भी शामिल हैं. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में फिर से लॉकडाउन किया गया है.

जशपुर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय के गांव में दो कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. दोनों कोरोना पॉजिटिव प्रवासी मजूदरी है, जो कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु से लौटा है, जिन्हें 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया था. जांच में दोनों कोरोना से संक्रमित मिले हैं. CMHO ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टी की है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिले के ग्राम बगिया से दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. ये मरीज शासकीय हाई स्कूल बगिया क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. दोनों मरीजों में कुछ दिनों से कोरोना का लक्ष्ण देखा जा रहा था, जिसके बाद दोनों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले लोदाम में 4 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे. पॉजिटिव मिले मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है.

पढ़ें: CORONA ALERT: गरियाबंद में होगा टोटल लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

जशपुर में 699 क्वॉरेंटाइन सेंटर

वर्तमान में जिले के विभिन्न विकासखंडों में लगभग 699 क्वॉरेंटािन सेंटर बनाया गया है. इन क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगभग 926 श्रमिकों, मजदूरों और यात्रियों को रखा गया है. जिसमें पुरुषों की संख्या 837 एवं महिलाओं की संख्या 89 है.

कोरोना के नए मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, इस बीच गुरुवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों ने कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. कवर्धा में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं. इसमें एक 10 साल और 13 साल की बच्ची शामिल है. वहीं कांकेर में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 12 जवान भी शामिल हैं. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में फिर से लॉकडाउन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.