जशपुर: 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 12 जोन से सैकड़ों खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता में कई खेल आयोजित किए जाएंगे.यह प्रतियोगिता 15 से 18 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. आयोजन को लेकर जिला शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.
प्रतियोगिता में कई खेल शामिल
जिला शिक्षा अधिकारी एन. कुजूर ने बताया कि प्रतियोगिता जशपुर में हर साल की तरह इस बार भी होगी. आयोजन में प्रदेशभर से 14 वर्ष के लगभग 1450 स्कूली छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. प्रतियोगता के अंतर्गत छात्र और छात्राओं के लिए फुटबॉल,वालीबॉल, हॉकी, कबड्डी और खो-खो आयोजित किए जाएंगे.
खिलाड़ियो के लिए सुविधाएं
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के आवास, भोजन, परिवहन की व्यवस्था की गई है. खिलाड़ियों के ठहरने के लिए शहर के विभिन्न स्कूलों, सामुदायिक भवनों के साथ अन्य जगहों पर व्यवस्था की गई है. साथ ही खिलाड़ियों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से खेल मैदान और आवास स्थलों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खिलाड़ियों के आवास और मैदान में पुख्ता इंतजाम रहेंगे.