ETV Bharat / state

गर्भवती नर्स सहित 18 लोग मिले कोरोना से संक्रमित, 4 रायपुर एम्स में भर्ती - जशपुर कोविड अस्पताल

जशपुर जिले में 18 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. ये मरीज जिले के अलग-अलग इलाकों से मिले हैं. इनमें से एक नर्स है, जो गर्भवती है. 18 संक्रमितों में से 4 को रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया है.

18 new corona patients found in Jashpur
जशपुर में 18 नए कोरोना मरीज मिले
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 8:16 AM IST

जशपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमित मरीजों की पहचान अब तक क्वॉरेंटाइन सेंटर से हो रही थी, लेकिन अब सेंटर के बाहर से भी मरीजों की पुष्टि होने लगी है. इसी कड़ी में जिले में 18 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की हुई है.

नए मरीजों में दो बच्चे, एक गर्भवती नर्स, 1 महिला सहित के साथ 14 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. फिलहाल प्रशासन ने गर्भवती स्टाफ नर्स और दो बच्चों सहित एक महिला को इलाज के लिए रायपुर एम्स भेजा है. बाकी 14 मरीजों को पहली बार इलाज के लिए जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती किया जा रहा है.

संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आई थी स्टाफ नर्स

दो दिन पहले जिले के फरसाबहार से एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाया गया था. बताया जा रहा है, संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आने से नर्स भी कोरोना संक्रमण की शिकार हुई है.

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

नर्स के कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. 2 दिन पहले एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित मिला था. बताया जा रहा है, डॉक्टर संक्रमण की पुष्टि होने से पहले अस्पताल में ड्यूटी कर रहा था. इसके साथ वे फरसाबहार के आसपास के इलाकों में भी भ्रमण किया है. अधिकारियों का मानना है कि कोरोना संक्रमण का शिकार हुई नर्स भी इसी डॉक्टर के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है.

अलग-अलग जगहों से मिले संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 प्रभारी डॉक्टर आरएस पैकरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 6 मरीज दुलदुला, 6 मरीज फरसाबहार, 2 मरीज कुनकुरी, 2 मरीज कांसाबेल, 1-1 मरीज बगीचा और जशपुर से है.

80 लोगों को किया गया है चिन्हांकित

संक्रमित डॉक्टर के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर पैकरा ने बताया कि डॉक्टर की प्राथमिक संपर्क सूची में आये अब तक लगभग 80 लोगों को चिन्हांकित किया जा चुका है. उन्होंने आगे बताया कि इनमें से अधिकांश की रैपिड टेस्ट परिणाम निगेटिव आया है. इसके अलावा स्टाफ नर्स के संक्रमित होने से नर्स की प्राइमरी कांटेक्ट लिस्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग परेशान नजर आ रहा है.

जशपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमित मरीजों की पहचान अब तक क्वॉरेंटाइन सेंटर से हो रही थी, लेकिन अब सेंटर के बाहर से भी मरीजों की पुष्टि होने लगी है. इसी कड़ी में जिले में 18 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की हुई है.

नए मरीजों में दो बच्चे, एक गर्भवती नर्स, 1 महिला सहित के साथ 14 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. फिलहाल प्रशासन ने गर्भवती स्टाफ नर्स और दो बच्चों सहित एक महिला को इलाज के लिए रायपुर एम्स भेजा है. बाकी 14 मरीजों को पहली बार इलाज के लिए जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती किया जा रहा है.

संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आई थी स्टाफ नर्स

दो दिन पहले जिले के फरसाबहार से एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाया गया था. बताया जा रहा है, संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आने से नर्स भी कोरोना संक्रमण की शिकार हुई है.

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

नर्स के कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. 2 दिन पहले एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित मिला था. बताया जा रहा है, डॉक्टर संक्रमण की पुष्टि होने से पहले अस्पताल में ड्यूटी कर रहा था. इसके साथ वे फरसाबहार के आसपास के इलाकों में भी भ्रमण किया है. अधिकारियों का मानना है कि कोरोना संक्रमण का शिकार हुई नर्स भी इसी डॉक्टर के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है.

अलग-अलग जगहों से मिले संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 प्रभारी डॉक्टर आरएस पैकरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 6 मरीज दुलदुला, 6 मरीज फरसाबहार, 2 मरीज कुनकुरी, 2 मरीज कांसाबेल, 1-1 मरीज बगीचा और जशपुर से है.

80 लोगों को किया गया है चिन्हांकित

संक्रमित डॉक्टर के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर पैकरा ने बताया कि डॉक्टर की प्राथमिक संपर्क सूची में आये अब तक लगभग 80 लोगों को चिन्हांकित किया जा चुका है. उन्होंने आगे बताया कि इनमें से अधिकांश की रैपिड टेस्ट परिणाम निगेटिव आया है. इसके अलावा स्टाफ नर्स के संक्रमित होने से नर्स की प्राइमरी कांटेक्ट लिस्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग परेशान नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.