जांजगीर चांपा: पूरी घटना सोमवार दोपहर 12.30 बजे की है. कचहरी चौक में गन्ना रस जूस दुकान में गन्ना रस पी रहे अमन राठौर पर दिव्यांश यादव, विकास यादव, दुर्गेश यादव और नाबालिग ने मिल कर जानलेवा हमला कर दिया. बीच शहर में हाथ में चाकू, बेसबॉल से लेस आरोपियों ने युवक पर हमला कर दिया. घायल युवक ने यातायात थाना में घुस कर अपनी जान बचाई. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों के साथ अपचारी बालक को पकड़ा.
जांजगीर में गन्ना रस पी रहे युवक पर हमला: कोतवाली थाना प्रभारी लखेश केवट ने बताया " अमन राठौर ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि " वो कचहरी चौक में गन्ना रस पी रहा था. इसी दौरान इनके पुराने रंजिश के कारण दिव्यांश यादव, विकास यादव, दुर्गेश यादव किसी बात को लेकर वहां पहुंचे. उनके पास बेसबॉल और चाकू लेकर पहुंचे. जान से मारने की नीयत से गला दबाने लगा. अमन जब छुड़ा कर भागने लगा तो बेसबॉल और ईंट पत्थर से भी मारने लगा. जिससे चोट आई है. जांजगीर थाने मंे केस दर्ज किया गया है. इसके बाद सूचना मिली कि तीनों आरोपी कचहरी चौक में घूम रहे हैं. उनके साथ एक नाबालिग भी है. पुलिस ने दबिश दी और तीनों आरोपियों के साथ नाबालिग को भी पकड़ा है. आरोपियों के खिलाफ धारा धारा 307 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया गया. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. "
bilaspur crime news पत्नी की उंगली काटने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
जांजगीर में आरोपियों का निकाला जुलूस: केवट ने आगे बताया " असमाजिक तत्वों को संदेश देने के लिए आरोपियों का जुलूस भी निकाला गया. ताकि वे सतर्क रहे और ऐसी किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने से पहले बार बार सोचे. आगे होली का भी त्योहार है. जिसे लेकर आरोपियों का जुलूस निकाला गया. ताकि लोगों में असमाजिक तत्वों को लेकर दहशत ना रहे. "
अपराधियों ने हाल ही में जांजगीर के बस्ती में इसी तरह एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया था, और अब दिन दहाड़े चाकू बाजी और हथियार लहराने का मामला सामने आया है, कोतवाली थाना प्रभारी ने नगर की व्यवस्था बिगाड़ने में जुटे अपराधियों को सुधरने की चेतावनी दी है और सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस तैनात कर दिए है