ETV Bharat / state

बिलासपुर IG ऑफिस में युवक ने खाया जहर, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - आईजी रतनलाल डांगी

जांजगीर-चांपा से आए एक युवक ने बिलासपुर आईजी ऑफिस में जहर खा लिया. उसने गांव के सरपंच पर मारपीट का आरोप लगाया है, साथ ही पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल युवक को गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराया गया है.

Youth ate poison
युवक ने खाया जहर
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 11:42 AM IST

Updated : Feb 25, 2021, 11:52 AM IST

जांजगीर चांपा: बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जांजगीर-चांपा से आए एक ग्रामीण ने बिलासपुर आईजी ऑफिस में जहर खा लिया. उसने पुलिस पर शिकायत पर कार्यवाई करने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. उसने ये भी बताया कि गांव के सरपंच ने उसके साथ मारपीट और पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया.

पीड़ित ने बताया कि जब सरपंच की शिकायत उसने पुलिस से की, तो पुलिस ने उल्टा उसी पर केस दर्ज कर लिया और उसकी शिकायत लिखने के लिए रिश्वत की मांग की. फिलहाल गंभीर हालत में पीड़ित ग्रामीण को सिम्स में भर्ती कराया गया है.

बिलासपुर: मरहीमाता मंदिर में मारपीट का मामला, आरोपी युवक एमपी से गिरफ्तार

मामला जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र का है. युवक छतराम काठले अपने छोटे भाई के साथ बुधवार दोपहर बिलासपुर आईजी ऑफिस पहुंचा था. उस वक्त आईजी रतनलाल डांगी बाहर थे. इसके बाद वो बीएसपी दीप माला कश्यप के पास गया और अपने गांव के सरपंच के खिलाफ लिखित में शिकायत दी और स्थानीय पुलिस के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगाए.

युवक से मांगी रिश्वत

पीड़ित छतराम काठले ने आरोप लगाया कि गांव के सरपंच ने उसके साथ मारपीट की है. इसके अलावा उसकी पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार किया है, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की, बल्कि उससे शिकायत दर्ज करने के लिए रिश्वत की मांग की. पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उल्टा उसके खिलाफ ही सरपंच की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया.

इधर जहर खाने के बाद जब मामले ने तूल पकड़ा, तो पुलिस बैकफुट पर आ गई. अब अधिकारी मामले पर सफाई दे रहे हैं.

जांजगीर चांपा: बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जांजगीर-चांपा से आए एक ग्रामीण ने बिलासपुर आईजी ऑफिस में जहर खा लिया. उसने पुलिस पर शिकायत पर कार्यवाई करने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. उसने ये भी बताया कि गांव के सरपंच ने उसके साथ मारपीट और पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया.

पीड़ित ने बताया कि जब सरपंच की शिकायत उसने पुलिस से की, तो पुलिस ने उल्टा उसी पर केस दर्ज कर लिया और उसकी शिकायत लिखने के लिए रिश्वत की मांग की. फिलहाल गंभीर हालत में पीड़ित ग्रामीण को सिम्स में भर्ती कराया गया है.

बिलासपुर: मरहीमाता मंदिर में मारपीट का मामला, आरोपी युवक एमपी से गिरफ्तार

मामला जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र का है. युवक छतराम काठले अपने छोटे भाई के साथ बुधवार दोपहर बिलासपुर आईजी ऑफिस पहुंचा था. उस वक्त आईजी रतनलाल डांगी बाहर थे. इसके बाद वो बीएसपी दीप माला कश्यप के पास गया और अपने गांव के सरपंच के खिलाफ लिखित में शिकायत दी और स्थानीय पुलिस के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगाए.

युवक से मांगी रिश्वत

पीड़ित छतराम काठले ने आरोप लगाया कि गांव के सरपंच ने उसके साथ मारपीट की है. इसके अलावा उसकी पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार किया है, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की, बल्कि उससे शिकायत दर्ज करने के लिए रिश्वत की मांग की. पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उल्टा उसके खिलाफ ही सरपंच की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया.

इधर जहर खाने के बाद जब मामले ने तूल पकड़ा, तो पुलिस बैकफुट पर आ गई. अब अधिकारी मामले पर सफाई दे रहे हैं.

Last Updated : Feb 25, 2021, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.