जांजगीर-चांपा: नाबालिग लड़की का शारीरिक शोषण करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जिले के डभरा थाना क्षेत्र का है. जहां परिजनों ने 21 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी नाबालिग बच्ची को अज्ञात शख्स बहला फुसलाकर ले गया. इस रिपोर्ट पर थाना डभरा में अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई थी.
केस को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए और अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में टीम बनाई. एसपी ने डभरा पुलिस को नाबालिग को जल्द ढूंढने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर नाबालिग को 5 सितंबर 2020 को सक्ती के ग्राम कटंगपाली में अजय लहरे के कब्जे से छुड़ाया, और आरोपी को गिरफ्तार किया.
पढ़ें- रायुपर: महिला ने सौतेले पिता पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज
नाबालिग के अनुसार आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण किया. आरोपी अजय लहरे के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवक जांजगीर-चांपा जिले के बरतुंगा का रहने वाला है.