जांजगीर-चांपा : जिले के धार्मिक नगर खरौद में स्थित लक्ष्मणेश्वर मंदिर में एक युवक की लाश मिली है. युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया और कार्रवाई की मांग की.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह जब श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे तो वहां एक युवक की लाश पड़ी थी. मृतक का नाम राजा सिदार (18) बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी गई.
युवक की मौत के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर युवक का शव रखकर चक्काजाम कर दिया और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया है.