जांजगीर-चांपा: अकलतरा इलाके के नरियरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. जानकारी के मुताबिक घायलों को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है.
जशपुर: आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवकों की मौत, युवती को ग्रामीणों ने गोबर के गड्ढे में गाड़ा
बता दें कि जिले में आंधी, तूफान के साथ तेज बारिश हो रही थी, तभी अचानक अकलतरा के नरियरा में आकाशीय बिजली की चपेट में 6 लोग आ गए, जिससे 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
बिहार : कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, अलर्ट जारी
आकाशीय बिजली से कैसे करें बचाव.?
- बारिश से बचने के लिए खेतों, पेड़ों के नीचे, पहाड़ी इलाकों और चट्टानों का उपयोग न करें.
- बारिश के दौरान गरज और चमक होने पर जमीन पर सपाट लेटने से हमेशा बचें.
- बारिश के समय तालाब, झील और बिजली का संचालन करने वाली वस्तुओं से दूर रहें.
- बिजली कड़कते वक्त समय धातुओं के बर्तन न धोएं और नहाने से बचें.
- बिजली के सामान और तार वाले फोन का उपयोग न करें.
- बिजली की गरज के दौरान पानी भरे खेत में न रहें.
सूरजपुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मासूम की मौत
बता दें कि बिजली गिरने के दौरान अगर कोई व्यक्ति खुले स्थान पर फंस जाता है. आस-पास कोई छिपने की जगह न हो, तो ऐसी स्थिति में अपने दोनों हाथों को अपने कानों पर रखें. इसके साथ ही उकड़ू झुक जाएं. साथ ही अपने दोनों पैरों की एड़ी आपस में छू रही हों, जिससे आकाशीय बिजली से बचा जा सकता है.