जांजगीर चांपा: जांजगीर चाम्पा के केएसके महानदी वर्धा पावर प्लांट में एक श्रमिक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना के बाद प्लांट में दहशत का माहौल है. मामले की जांच के लिए मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के उपस्थिति में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये है पूरा मामला:जांजगीर चांपा के अकलतरा ब्लॉक ने नरियरा गांव में केएसके महानदी पावर प्लांट में मजदूरों के आत्महत्या का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. पावर मेक ठेका कंपनी के अंदर आपरेटर पद मे पदस्थ धनेश्वर साहू काम करता था, जिसे आज सुबह प्लांट के कर्मचारियों ने फंदे मे लटकता देखा. प्लांट के अंदर मौजूद मजदूर की इस तरह आत्महत्या करने के बाद श्रमिकों मे हड़कंप मच गया है. जानकारी मिलने के बाद प्लांट प्रबंधन ने मुलमुला पुलिस को घटना की सूचना दी.
यह भी पढ़ें: Bad health services in Bastar: बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल, गर्भवती महिला को खाट पर अस्पताल पहुंचाया
आत्महत्या के कारण का नहीं हुआ खुलासा: चांपा थाना क्षेत्र के चोरिया गांव के धनेश्वर साहू का शव आज प्लांट के अंदर फंदे से लटका पाया गया. इसकी सूचना धनेश्वर साहू के परिजनों को दी गई. घटना की सूचना मिलने पर मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की उपस्थिति मे शव को नीचे उतरा गया और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अकलतरा स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. ये मामला आत्महत्या का है या हत्या का ये अब तक नहीं पता चल सका है. फिलहाल पुलिस प्लांट के सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है. प्लांट के अंदर ही मजदूर ने आत्महत्या क्यों कि ये अभी रहस्यमय बना हुआ है, जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.