जांजगीर-चांपा: डभरा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डभरा ब्लॉक के मितानिनों ने महिला जन जागरूकता रैली निकाली. यह रैली तहसील कार्यालय से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा तक रैली निकाली गई, जिसमें चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के मितानिनों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का संदेश दिया.
महिलाओं ने बताया कि 'अपने अधिकारों को लेकर महिलाओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाला गया है. आज महिलाएं किसी से कम नहीं है, चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो या चिकित्सा के क्षेत्र में हो. राजनीति से लेकर देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभा रही है. सभी क्षेत्रों में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं.
न्यायधीश ने दी महिलाओं को जानकारी
देश में महिलाओं को समानाधिकार दिया गया है. हर क्षेत्र में महिलाएं कंधे से कंधे मिलाकर आगे बढ़ रही हैं. चूल्हा चौका से लेकर चौपाल और जिला पंचायत से लेकर सांसद तक निभा रही हैं. इस दौरान न्यायाधीश भास्कर मिश्र ने उपस्थित सभी मितानिनों को महिला सुरक्षा के संबंध में कानूनी जानकारी दी.