जांजगीर-चांपा: डभरा के ग्राम पंचायत बसन्तपुर की महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं. महिलाएं अब घरेलू काम तक सीमित नहीं हैं. अब सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने का प्रयास कर रही हैं. गांव की महिलाओं ने छोटे-छोटे समूह में 10 से 12 सदस्यों की समिति बनाई है. ग्राम बसन्तपुर में 21 महिला का समूह हैं. महिला समूह को संगठित कर अब भूमि महिला ग्राम संगठन बनाया गया है. इस महासंगठन समिति में कुल 170 सदस्य हैं, जिसकी अध्यक्ष मनसा सिदार और सचिव कौशिल्या माली सहित अन्य लोगों को कार्यकारिणी पदाधिकारी चुना गया है.
समूह की महिलाएं हर सप्ताह प्रति सदस्य 20 रुपये जमा करती हैं, जिससे महीने में करीब 100 रुपये तक जमा हो जाता है. सदस्यों ने बैंक खाता खोलकर हर महीने रकम जमा करके और खुद बचत करके गांव के और समिति के जरुतमंद लोगों को सहयोग करते हैं. साथ ही गांव के जरूरतमंद लोगों को कम ब्याज में रकम भी देते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो रही है. समूह की महिलाएं पिछले 2 साल से महिला संगठन गठित कर रही और राशि जमा कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. साथ ही बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ अभियान चलाकर समूह की महिलाओं ने ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य भी कर रहे हैं.
पढ़ें- SPECIAL: जांजगीर चांपा में कोसा उत्पादन बढ़ाने की जरूरत, ताकि संवर सके लोगों की जिंदगी
हर सप्ताह होती है बैठक
गांव के चबूतरों में हर सप्ताह महिला समूहों की बैठक होती है, जिसमें सभी सदस्य हिस्सा लेते हैं. बसंतपुर की महिला समूह की सभी सदस्य कामकाजी महिलाएं हैं, जो कई कार्य करके जीवन यापन करते हैं. आज ये महिलाएं अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए अच्छे स्कूल में पढ़ा रहे हैं. साथ में स्वास्थ्य की ओर भी ध्यान दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, आरोपियों को फांसी की मांग
कोरोना से बचाव के लिए भी किया जा रहा जागरुक
समूह की महिलाएं कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी सभी नियमों का पालन कर रहे हैं. हर सप्ताह सामाजिक दूरी का पालन करते हुए समूह की बैठक करती हैं, ताकि महिलाओं में संगठन की भावना हमेशा बनी रहे. इसके अलावा कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में महिला समूह के सदस्य घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर बता रहे हैं कि नियमित रुप से बार-बार साबुन से हाथ धोना हैं. मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है और जब जरूरत हो तभी घर से बाहर निकले की हिदायत दी जा रही है.