चंद्रपुर/जांजगीर-चांपा : जिले के ब्लॉक डभरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोसमंदा से फलियामुंडा पहुंचमार्ग की हालत दयनीय है. यहां मुख्य मार्ग में कच्ची सड़क की वजह से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है.
आजादी के 71 साल बाद भी गांव को जोड़ने वाले पहुंचमार्ग का डामरीकरण नहीं हो सका है जबकि ग्राम पलियामुंडा से कोसमंदा पहुंचमार्ग की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है. कच्ची सड़क होने की वजह से बारिश में सड़क कीचड़ से भर जाती है. वहीं कहीं-कहीं सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे भी बन गए हैं, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.
पढ़ें- मनरेगा के क्रियान्वयन में पामगढ़ को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
कर चुके हैं शासन से मांग
क्षेत्र के ग्रामीण कई सालों से शासन को जनसमस्या निवारण शिविर और ग्राम स्वराज अभियान में भी आवेदन देकर अवगत करा चुके हैं. इस सड़क मार्ग को मुख्यमंत्री सड़क योजना या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जोड़ने की मांग कर चुके हैं. इसके बाद भी आज तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया न ही शासन ने इस योजनाओं के तहत पहुंचमार्ग सड़क को डामरीकरण कराया.