ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: सिस्टम से लगाई कई बार गुहार, लेकिन नहीं बदला जर्जर सड़क का हाल - खराब सड़क से लोग परेशान

डभरा क्षेत्र के निवासी कच्ची सड़क से परेशान हैं. ग्रामीण कई बार प्रशासन से पक्की सड़क की मांग कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

Villagers are upset due to having a rough road in Janjgir Champa
खराब सड़क से ग्रामीण परेशान
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 5:46 PM IST

चंद्रपुर/जांजगीर-चांपा : जिले के ब्लॉक डभरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोसमंदा से फलियामुंडा पहुंचमार्ग की हालत दयनीय है. यहां मुख्य मार्ग में कच्ची सड़क की वजह से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है.

आजादी के 71 साल बाद भी गांव को जोड़ने वाले पहुंचमार्ग का डामरीकरण नहीं हो सका है जबकि ग्राम पलियामुंडा से कोसमंदा पहुंचमार्ग की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है. कच्ची सड़क होने की वजह से बारिश में सड़क कीचड़ से भर जाती है. वहीं कहीं-कहीं सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे भी बन गए हैं, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.

पढ़ें- मनरेगा के क्रियान्वयन में पामगढ़ को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

कर चुके हैं शासन से मांग
क्षेत्र के ग्रामीण कई सालों से शासन को जनसमस्या निवारण शिविर और ग्राम स्वराज अभियान में भी आवेदन देकर अवगत करा चुके हैं. इस सड़क मार्ग को मुख्यमंत्री सड़क योजना या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जोड़ने की मांग कर चुके हैं. इसके बाद भी आज तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया न ही शासन ने इस योजनाओं के तहत पहुंचमार्ग सड़क को डामरीकरण कराया.

चंद्रपुर/जांजगीर-चांपा : जिले के ब्लॉक डभरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोसमंदा से फलियामुंडा पहुंचमार्ग की हालत दयनीय है. यहां मुख्य मार्ग में कच्ची सड़क की वजह से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है.

आजादी के 71 साल बाद भी गांव को जोड़ने वाले पहुंचमार्ग का डामरीकरण नहीं हो सका है जबकि ग्राम पलियामुंडा से कोसमंदा पहुंचमार्ग की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है. कच्ची सड़क होने की वजह से बारिश में सड़क कीचड़ से भर जाती है. वहीं कहीं-कहीं सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे भी बन गए हैं, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.

पढ़ें- मनरेगा के क्रियान्वयन में पामगढ़ को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

कर चुके हैं शासन से मांग
क्षेत्र के ग्रामीण कई सालों से शासन को जनसमस्या निवारण शिविर और ग्राम स्वराज अभियान में भी आवेदन देकर अवगत करा चुके हैं. इस सड़क मार्ग को मुख्यमंत्री सड़क योजना या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जोड़ने की मांग कर चुके हैं. इसके बाद भी आज तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया न ही शासन ने इस योजनाओं के तहत पहुंचमार्ग सड़क को डामरीकरण कराया.

Intro:स्लग:- कच्ची सड़क से ग्रामीण परेशान एंकर:- जिले के ब्लॉक डभरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोसमंदा से फलियामुंडा पहुंच मार्ग की हालत दयनीय है आजादी के 71 साल बाद भी गांव को जोड़ने वाली पहुंच मार्ग की डामरीकरण नहीं हो सका है जबकि ग्राम पलियामुंडा से कोसमंदा पहुंच मार्ग की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है कच्ची पहुंच मार्ग होने के कारण बारिश में सड़क कीचड़ से सराबोर हो जाता है कच्ची सड़क मार्ग के जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं जिस कारण ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है कच्ची सड़क मार्ग होने के कारण वजह से ग्रामीणों को एक गांव से दूसरे गांव में वाहनों से आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बारिश के दिनों में पूरा कच्ची सड़क कीचड़ से सराबोर रहता है जिस कारण स्कूली बच्चों को विद्यालय आने जाने में परेशानी होती है साथ ही राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल होता है जबकि क्षेत्र के ग्रामीण कई वर्षों से शासन को जन समस्या निवारण शिविर एवं ग्राम स्वराज अभियान में भी आवेदन देकर अवगत करा चुके हैं इस सड़क मार्ग को मुख्यमंत्री सड़क योजना या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जोड़ने की मांग कर चुके हैं इसके बाद भी आज तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया नहीं शासन द्वारा इस योजनाओं के तहत पहुंच मार्ग सड़क को डामरीकरण किया गया जिस वजह से गाँव कि विकास में बाधा हो रही है जबकि शासन का नारा है कि सबका साथ सबका विकास यह नारा यहां सब उल्टा साबित हो रहा है जबकि ग्रामीणों द्वारा कई बार शासन-प्रशासन को अवगत करा चुके हैं इसके बाद भी आज तकb समस्याएं जस की तस बनी हुई है सड़कों की सड़क मार्ग की हालत बद से बदतर होती जा रही हैं बाईट:-श्यामलाल रात्रे सरपंच ग्राम पंचायत गाड़ापाली ( सफेद शर्त मे) बाईट:- श्याम बाई ग्रामीण (नीला रंग के ओढ़नी में ) बाईट:- लच्छी राम लहरे ग्रामीण(नीला शर्ट में)Body:तConclusion:यय
Last Updated : Dec 19, 2019, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.